इस साल Xiaomi कम्पनी स्मार्टफोन के साथ-साथ Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट को भी लॉन्च करेगी जिसमें आपको 11 इंच की बड़ी IPS कलरफुल स्क्रीन और 10000mAh का दमदार बैटरी पिकअप देखने को मिलेगा.
पिछले साल कम्पनी ने Xiaomi Pad 7 टेबलेट को मार्केट में पेश किया था जिसे Xiaomi यूजर्स द्वारा काफी अच्छा फीडबैक मिला.
इसी सक्सेस के बाद कम्पनी Pad 7 सीरिज के नेक्स्ट वर्जन के रूप में Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट को लॉन्च करने जा रही है.
Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India
कुछ समय पहले कम्पनी ने इंटरनेट पर Xiaomi Pad 7 Pro का टीजर अपलोड किया जिससे ये टेबलेट सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है.
फिलहाल, Xiaomi ने भारतीय मार्केट में Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कम्पनी की वेब्स के अनुसार यह बताया जा रहा है की ये टेबलेट मार्केट में 2024 की पहली छमाई के दौरान लॉन्च किया जायेगा.
Xiaomi Pad 7 Pro में होगी चमकदार डिस्प्ले
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट में 11इंच की कलरफुल OLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें 1800 x 2880 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 144 हर्ट्ज से लेकर 240 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट की पॉवर जनरेट होती है.
इसकी डिस्प्ले की अधिकतम चमक 1050nit और पिक्सल का घनत्व लगभग 309PPi तक संभव किया जायेगा और स्क्रीन के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की परत भी चढ़ाई गयी है.
Xiaomi Pad 7 Pro में मिलेंगे नये फीचर्स
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट में आपको लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेन्सर्स देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है की फिंगरप्रिंट सेंसर सिस्टम नहीं उपलब्ध किया जायेगा.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए मास स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी चार्जिंग, वाई-फ़ाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ v5.3, हॉटस्पॉट, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: 12GB रैम, 12,000mAh बैटरी, 12.6 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सबसे पावरफुल Tablet, कीमत भी है कम
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट दमदार प्रोसेसर
Xiaomi कम्पनी ने इस टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के अन्दर Octa-core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510) का बेहतरीन प्रोसेसर सिस्टम दिया जायेगा.
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी में मिलेगा. और डिवाइस में ग्राफिक्स मेंटेन करने के लिए एड्रेनो 740 का जीपीयू सिस्टम भी उपलब्ध किया गया है.
Xiaomi Pad 7 Pro Battery and camera
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट में 10000mAh की काफी पावरफुल बैटरी डाली गयी है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. इस टेबलेट से आप अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते है.
इस टेबलेट में 50 मेगापिक्सल पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर का सेंसर लैस कैमरा दिया जायेगा.
डिवाइस के दोनों कैमरों में सीएमओएस सेंसर, ऑटोफोकस, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और 1920×1080 @ 30 एफपीएस की विडियो रिकॉर्डिंग भी संभव है.
Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध होगा.
Xiaomi Pad 7 Pro Full Specifications
Feature | Specification |
Brand | Xiaomi |
Model | Pad 7 Pro |
Operating System | Android v13 |
Network | 5G: Not Supported in India, 4G: Not Available, 3G: Not Available |
Fingerprint Sensor | No |
Quick Charging | Yes |
Display | 11 inches OLED, 1800 x 2880 pixels, 309 ppi |
Performance | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Octa-core processor (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510), Adreno 740 GPU, 8 GB RAM |
Storage | 128 GB internal, Non-expandable |
Main Camera | 50 MP + 2 MP, CMOS image sensor, Autofocus, LED Flash, 8150 x 6150 Pixels, Various Camera Features, 1920×1080 @ 30 fps video recording |
Front Camera | 32 MP, 1920×1080 @ 30 fps video recording |
Battery | 10000 mAh, Li-Polymer, Non-user replaceable, 120W Fast Charging, USB Type-C |
Network & Connectivity | 5G Not Supported in India, No Voice Calling, Wi-Fi 4, Bluetooth v5.3, USB Type-C |
Multimedia | USB Type-C Audio Jack |
Special Features | No Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer |
Xiaomi Pad 7 Pro Tablet Price in India
कम्पनी के द्वारा Xiaomi Pad 7 Pro टेबलेट की भारतीय मार्केट में शुरूआती प्राइस लगभग 34,990 रुपये के आसपास कही जा रही है.
ये टेबलेट आपको तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा जिसमें पहला स्काई ब्लू, दूसरा डार्क ब्लैक और तीसरा क्रीम कलर में उपलब्ध होगा.
Xiaomi Pad 7 Pro Tablet Rivals
Xiaomi कम्पनी का ये दमदार टेबलेट Lenovo Tab P11 Pro 2nd Gen और Apple iPad Mini 6th Gen जैसे टेबलेट्स को सीधी टक्कर देगा.