भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी बैंक है. हमें प्राप्त जानकारी से पता लगा है कि एसबीआई ने अपने एफडी की ब्याज दरों में बढोतरी कर दी है. अगर आप भी एसबीआई के एफडी में अपनी पूंजी जमा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है.
अब SBI बैंक 3 साल से व 5 साल से कम में पूर्ण होने वाली FD पर 25 बीपीएस अधिक 6.75% ब्याज दर मिल सकता है. भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें 27 दिसम्बर से लागू है.
FD जमा दरों में हुआ इजाफा
भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है की बैंक ने अपनी ब्याज दरें बड़ा दी है जो बैंक के ग्राहकों के लिए एक ख़ुशी की लहर बनी हुई है.
बैंक ने ब्याज दरों में संशोधन करते हुए यह भी बताया है कि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
एसबीआई ने 1 साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से लेकर 3 साल से कम और 5 साल से लेकर 10 साल को छोड़कर अन्य सभी अवधियों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर लोगों के लिए एक निवेश करने का मौका दिया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी नई ब्याज दरों में 7 दिनों से 45 दिनों के की FD में संशोधन कर 3.50% कर दिया है, 46 दिनों से 179 दिनों के लिए एसबीआई ने 25 बीपीएस का इजाफा कर 4.75% ब्याज दर बढ़ा दी है, 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाली एफडी पर भारतीय स्टेट बैंक ने 50 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 5.75% ब्याज दर कर दी है.
इसी के साथ बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि वाली एफडी पर 6% दर लागू कर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। तथा 3 साल से लेकर 5 साल से कम में पूर्ण होने वाली FD पर अब 25 बीपीएस का इजाफा कर 6.75% ब्याज दर देने का आदेश दिया है.
ये भी देखें:
- SBI Bank Account me Mobile Number Register Kaise Kare
- How To Check SBI Bank Mini Statement By Number
बुजुर्गों के लिए ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी नवीनतम ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस प्रकार तय की हैं.
- 7 दिन से 45 दिन 4%
- 46 दिन से 179 दिन 5.25%
- 180 दिन से 210 दिन 6.25%
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.5%
- 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.30%
- 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.50%
- 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25
- 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.5%
इस बार सबसे अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज दर दे रही है भारतीय स्टेट बैंक.
एसबीआई की लागू ब्याज दर
- 7 दिन से 45 दिन 3.50%
- 46 दिन से 179 दिन 4.75%
- 180 दिन से 210 दिन 5.75%
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम 6%
- 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%
- 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%
- 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%
- 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%
आपको बता दें कि FD एक सुरक्षित निवेश प्रक्रिया है जिसमें एक निश्तित ब्याज दर से निर्धारित सीमा अवधि में रकम मिलती है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.