Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

bhunaksha.rajasthan.gov.in Bhu Naksha Rajasthan 2024 | राजस्थान भू नक्शा चेक व डाउनलोड कैसे करें

bhunaksha.rajasthan.gov.in Bhu Naksha Rajasthan 2024: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करने के लिए भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in को जारी किया है. इस पोर्टल की सहायता से अब राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपने खेत व जमीन भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं.

अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको इस बाद का पता नहीं है जिसके कारण हमारे देश के कई किसान भाई और नागरिक इस पोर्टल का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानकारी प्रदान करेंगे की Bhu Naksha Rajasthan check and Download कैसे करें इसी के साथ साथ राजस्थान का हर नागरिक अपने खेत/जमीन/प्लाट का भू नक्शा ऑफिसियल पोर्टल पर अपना खसरा नंबर डालकर कैसे सर्च कर सकता है आदि.

पहले नागरिकों को अपने जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब राजथान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर लगभग सभी जिलों जानकारी उपलब्ध है आपको बस अपने खसरा नंबर को दर्ज करना होगा और आपकी जमीन का BhuNaksha Rajasthan Check and Download कर सकते हैं.

bhunaksha.rajasthan.gov.in Bhu Naksha Rajasthan 2024

राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा bhunaksha.rajasthan.gov.in पोर्टल को संचालित व नियंत्रित किया जाता है. राज्य का प्रत्येक नागरिक इस अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सके इसके लिए इस पोर्टल को प्रारंभ किया गया है. पोर्टल के माध्यम से राज्य का प्रत्येक व्यक्ति राजस्थान भू-नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है.

Rajasthan bhu-naksha ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने के लिए कुछ प्रक्रियाओं को चरणबद्ध रूप से फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप Bhu-naksha Rajasthan online download & check कर सकेंगे. अब नागरिकों को अपनी भूमि से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसीलों में पटवारी या लेखपाल के पास बार बार नहीं जाना पड़ेगा जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

Rajasthan SSO ID Login, Registration 2024शाला दर्पण राजस्थान 2024 लॉगिन व रजिस्ट्रेशन
नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करेंआय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bhu Naksha Rajasthan 2024 Overview

विषय राजस्थान भू नक्शा चेक व डाउनलोड कैसे करें (Bhu Naksha Rajasthan download)
विभाग राजस्व विभाग राजस्थान 
उद्देश्य राजस्थान के जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन देखें
लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी 
नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा खसरा खतौनी व नक्शा राजस्थान डाउनलोड करें 
आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लाभ

इस पोर्टल के जारी होने के बाद राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए अपनी जमीन का विवरण निकलना बहुत ही जयादा आसान हो गया है. राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल को जारी करने का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले का पट्टा तथा भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें आनलाइन चेक एंव डाउनलोड करें व Bhu Naksha Download or Print करना है. इस पोर्टल द्वारा प्रदान लाभ निम्नलिखित हैं.

  • इसके माध्यम से आपको Bhu Naksha Rajasthan Online Download और चेक करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है.
  • व्यक्ति अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप, खसरा नक़ल, जमाबंदी ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Bhu Naksha Rajasthan check व डाउनलोड करने के लिए आपको किसी लेखपाल व पटवारी और तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • राज्य के निवासी वेब पोर्टल के माध्यम से जमीन से जुडी सभी जानकारी जैसे की खसरा मैप, खतौनी, गिदवारी रिपोर्ट, Land Map भूमि रिकॉर्ड आदि को सरलता से चेक कर सकते हैं.
  • राजस्थान भू नक्शा से सम्बंधित सभी अपडेट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
  • भूमि से जुड़े विवादों (अवैध कब्जा) की भी समाप्ति हो सकेगी.

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

Bhu Naksha Rajasthan Online Check: राजस्थान भूलेख नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है उसके बाद आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान भू राजस्व विभाग की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • होमपेज पर आपको अपने जिला, तहसील, RI, हल्का, गाँव का चुनाव कर लेना है.
Bhu Naksha Rajasthan
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र का नक्शा खुल्कर आ जायेगा.
  • आपको वहां ऊपर की ओर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना खसरा नंबर या प्लाट नंबर को दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • सर्च के आप्शन पर क्लिक करें के बाद आपके सामने प्लाट विवरण दिखाई देगा.
  • इस विवरण में आपके प्लाट की खाता संख्या, क्षेत्रफल (हेक्टेयर में), नकल और सेम ओनर नकल का आप्शन प्रदर्शित होगा.
Bhu Naksha Rajasthan
  • इसके बाद आपको नकल के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामे आपके खसरा नक्शा एवं प्रतिलिपि (जमाबंदी) का पूर्ण विवरण दिख जाएगा.

अपनी ज़मीन का भू-नक्शा ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आप ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाकर अपने मोबाइल से राजस्थान जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

e-Dharti पोर्टल पर राजस्थान भू-नक्शा कैसे देखें?

e-Dharti पोर्टल पर राजस्थान भू-नक्शा देखना या डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.

  • सबसे पहले, e-Dharti की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://edharti.rajasthan.gov.in/.
  • जैसे ही वेबसाइट का होमपेज खुलता है, दाहिनी ओर “भू-नक्शा” पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर, नया page खुलेगा, जिसमें तीन पाई की तुलना में एक संरचना होगी। उस पर क्लिक करें.
  • इससे एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको जिला, तहसील, शीट नंबर, RI, हल्का, गाँव, आदि का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद, स्क्रीन पर उस क्षेत्र का नक्शा प्रदर्शित होगा, प्लॉट नंबर के अनुसार.
  • आप जिस प्लॉट की जानकारी चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, और उस भूमि की सारी जानकारी स्क्रीन के दाहिनी ओर दिखाई देगी.
  • Plot Info सेक्शन में, आप भूमि के सभी विवरण पा सकते हैं.
  • अंत में, Nakal या Same Owner Nakal के नीचे क्लिक करके आप उस भूमि का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

  • Bhu Naksha Rajasthan Online Download करने के लिए आपको ऊपर दिए गये NAKAL के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Show Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा
Bhu Naksha Rajasthan
  • Show Reports पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जमीन का नक्शा आ जाएगा.
Bhu Naksha Rajasthan
  • अब आपको राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिखाई दे रहे डाउनलोड के Icon पर क्लिक करना होगा और भूमि या खेत के नक्शा का प्रिंट निकालने के लिए आपको प्रिंट के Icon पर क्लिक करना होगा.
Bhu Naksha Rajasthan

इस प्रकार राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी भूमि या खेत के नक्शा को आसानी से डाउनलोड और प्रिंट कर सकता है.

खसरा नंबर से राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें

राज्य का कोई भी नागरिक अपनी भूमि का रिकॉर्ड जैसे भूमि का नक्शा, क्षेत्रफल, हल्का, भू स्वामी का नाम आदि खसरा नंबर द्वारा बड़ी ही सरलता से निकाल सकता है खसरा नंबर से राजस्थान भू नक्शा देखने के स्टेप्स निम्नलिखित रूप से हैं.

  • आपको सबसे पहले राजस्थान भू राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने जिला और तहसील का सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको ऊपर की ओर दिए गये बॉक्स में खसरा संखया को दर्ज करना होगा.
  • अब आपको NAKAL के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

Bhu Naksha Rajasthan District Wise Check

AjmerBharatpurRajsamand
JhunjhunuTonkPratapgarh
ChuruAlwarJaipur
BhilwaraJhalawarBarmer
NagaurBanswaraBundi
KotaSawai MadhopurJodhpur
KarauliDausaPali
SirohiDholpurBaran
SikarDungarpurChittorgarh
JalorHanumangarhJaisalmer
Sri GanganagarUdaipurBikaner

FAQ – Bhu Naksha Rajasthan 2024

राजस्थान जमीन भू नक्शा के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

राजस्थान भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.rajasthan.gov.in है.

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान में कैसे देखे?

सर्वप्रथम आपको राजस्थान भू लेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है आप वहां से सभी स्टेप्स को फॉलो करके खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

ऑनलाइन जमीन का खसरा कैसे निकाले राजस्थान ?

सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद आपको अपने जिला, तहसील, गांव, आवेदक का नाम, पता आदि को सेलेक्ट करके ऑनलाइन अपनी जमीन का खसरा चेक कर सकते हैं.

राजस्थान अपना खाता नकल कैसे देखें?

सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें अब जिला, तहसील, गांव को सेलेक्ट करके खसरा नंबर दर्ज करें इसके बाद जमाबंदी सूचना विवरण देखें पर क्लिक करके आप अपने राजस्थान अपना खाता नक़ल देख सकते हैं.

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको अपने जिला, तहसील और गांव को सेलेक्ट करना होगा फिर आप अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.

अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले ?

नाम से भू नक्शा निकालने के सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन आप अपनी जमीन के खसरा नंबर से अपना भू नक्शा निकाल सकते हैं खसरा नंबर आपको आपकी जमीन के कागजात में मिल जाएगा.

जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

यदि आपको भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है तो ऐसा हो सकता है की आपकी भूमि का नक्शा ऑनलाइन जारी न किया गया हो ऐसी परिस्थिति में आपको राजस्व मंडल राजस्थान के कार्यालय से संपर्क करना होगा.

राजस्थान भू नक्शा ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान भू नक्शा के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का प्रयोग करना होगा क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान भू नक्शा एप अभी जारी नहीं किया गया है.

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

यदि आपके भू नक्शा में किसी भी प्रकार की गलती है या आपको भू नक्शा नहीं मिल रहा है तो आपको इसके लिए राजस्व मंडल राजस्थान या अपने क्षेत्र के तहसील में संपर्क करना होगा.

क्या ऑनलाइन निकाला गया भू नक्शा मान्य होता है ?

आप अपनी जमीन की सामान्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं इसे सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करने के लिए आपको पटवारी या लेखपाल से इसे प्रमाणित करवाना आवश्यक है.

राजस्थान भू-नक्शा की ऑनलाइन डाउनलोड या चेक करने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, राजस्थान में भू-नक्शा की ऑनलाइन प्रति देखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है.

Leave a Comment