Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Ladli Laxmi Yojana में लाड़ली बहनों की बेटियों को मिल रहे हैं 1 लाख रुपये, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन

Ladli Laxmi Yojana: मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान की सरकार अब बेटियों के लिए लेकर आई है लाडली लक्ष्मी योजना. इस योजना के तहत् बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार से मदद मिलेगी.

हमारें भारत में बेटियों को पिछले वर्ग में रखा जाता है जिसकी बजह से वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है. इसलिय केंद्र और राज्य सरकारों बालिकाओं के लिए काफी योजनायें निकाली गयी है जिसमे से एक लाडली लक्ष्मी योजना भी शामिल है.

Ladli Laxmi Yojana 2024

लाडली लक्ष्मी योजना समाज में फेल रही नकारात्मक सोच को सुधारने और बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाने की एक सीढ़ी है. आज के समय में भी काफी बालिका अपनें घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पढाई करने में असमर्थ रह जाती है और अपने सपनों का गला घोंट लेती है.

ऐसी परिस्थिति में देश की बेटियों का भविष्य साकार करने और शिक्षा का हक दिलाने में सरकार का भी एक कर्तव्य हो जाता है जिसके अंतर्गत बेटियों के लिए योजनायें निकाली जाती है.

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत् बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य में भी बढावा मिलेगा. बालिकाओं का भविष्य भी उज्जवल बन पायेगा.

योजना का नामलाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana)
विभाग के बारे मेंसंचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग
किसके द्वारा शुरू हुईमध्यप्रदेश सरकार
योजना शुरू की गयी01 अप्रैल, 2007
उद्देश्यबालिकाओं का शैक्षणिक विकास, आत्मनिर्भरता, आर्थिक विकास करना
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ladlilaxmi.mp.gov.in

लाडली लक्ष्मी योजना लाभ

लाडली लक्ष्मी योजना का हिस्सा बनने के बाद बेटियों के बचपन से लेकर 21 वर्षीय होने तक किस्तों के रूप में 1 लाख 43 हजार रुपये की सरकार आर्थिक सहायता करती है.

जिसके अंतर्गत बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश करने पर उसे 2 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी और 9वीं में प्रवेश पर 4 हजार रुपये व कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश करने पर 6 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

ग्रेजुएशन या आगे की पढाई के लिए भी सरकार बेटी के खाते में 25 हजार रुपये डालेगी जिससे वह निश्चिंत होकर अपने सपनों की उड़ान भरे.

लाडली लक्ष्मी योजना में बेटी की शादी का भी ध्यान रखते हुए 21 वर्ष की होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

लाडली लक्ष्मी योजना उद्देश्य

इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य बेटियों के भविष्य को साकार करना चाहती है. क्युकी भारत में ज्यादातर बालिकाए समाज में चल फेल रहे कूट व्यवहार और बेटियों को लेकर नकात्मक सोच के कारण दबी रह जाती है.

बेटियों की पढाई में पैसे लगाने से कतराते है उनको ज्यादा पढ़ाया नही जाता और उम्र होते ही बेटियों की शादी करवादी जाती है.

इस योजना से बालिकाओं की पढाई के लिए सरकार पैसा देगी जिससे परिवार भी बेटियों को पढ़ने के लिए आएंगे और समाज में बालिकाओं को भी समान स्तर पर देखा जायेगा.

लाडली लक्ष्मी योजना आवश्यक दतावेज

  • जन्म प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पत्र माता-पिता का आइडेंटिटी प्रूफ
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास

लाडली लक्ष्मी योजना वेबसाइट

ये लाडली लक्ष्मी योजना का ऑफिशियल लिंक है जिसपर जाकर आप आवेदन कर सकते है.

लाड़ली लक्ष्मी योजना में मिलने वाली कुल राशि

कक्षा 6वीं में2000 रु
9वीं में4000 रु
कक्षा 11 वीं में6000 रु
12वीं कक्षा में6000 रु
कॉलेज में25000 रूपये दो समान किश्तों में
बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका के विवाह समयराशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान
कुल राशि 1,18,000 रुपये/-

लाडली लक्ष्मी योजना पात्रता

  • मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • बेटी का जन्म 2006 या इसके बाद का होना चाहिए.
  • दूसरी संतान के जन्म पर परिवार नियोजन अपनाया हो.
  • परिवार में एक या दो संतान होनी चाहिए.
  • आवेदन करने के बाद बालिका 18 वर्ष तक आविवाहित रहनी चाहिए.
  • माता-पिता किसी सरकारी नोकरी से न जुड़े हो.

लाडली लक्ष्मी योजना की कुछ आवश्यक बातें

  • अगर आपने बेटी को गोद लिया है तब भी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आपको लाभ मिलेगा.
  • इसमें आपको आवेदन के समय गोद ली हुई बच्ची प्रमाण पत्र और दिखाना होगा.
  • लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन में दी गयी जानकारी और दतावेज बिलकुल सही होनी चाहिए.
  • अगर जाँच के दोरान किसी तरह की जानकारी फर्जी निकली तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
  • बच्ची का छोटी उम्र में ही विवाह करवाने पर आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
  • बालिका की मृत्यु हो जाने पर भी आवेदन बीच में ही अस्वीकार कर दिया जायेगा.

लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया

अगर आप गांव के निवासी है और लाडली लक्ष्मी योजना में अपनी बेटी का आवेदन करना चाहते है तो गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकते है.

साथ ही शहर के निवासी पास के साइबर कैफे, लोक सेवा केन्द्र और आंगनवाड़ी से फॉर्म भरके ऊपर बताये गये दतावेजो के साथ अपनी बेटी का आवेदन कर सकते है.

लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकता है.

लाडली लक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म

आपकी सुविधा के लिए हम नीचे लाड़ली लक्ष्मी (लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश pdf) फॉर्म अपलोड कर रहे है. आप आसानी से लाड़ली लक्ष्मी योजना PDF फॉर्म डाउनलोड करे और प्रिंट निकाल कर सभी जानकारी भर आवेदन ओफिसिअल कार्यालय में जमा करा सकते है.

Ladli Laxmi Yojana Form PDF Download- Click Here

लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे देखे?

Ladli laxmi yojana name list 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp बालिका डिटेल देखने के लिए आपको सबसे पहले ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा.

लाड़ली लक्ष्मी योजना (LLY MP) में नाम देखे-

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद बालिका विवरण पर क्लिक करे.
  • अब अपना जिला तथा खोजने का प्रकार का चुनाव करें.
  • इसके बाद खोजे बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार आप लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते है.

लाड़ली लक्ष्मी सिंगल क्लिक ई-पेमेंट सिस्टम

सभी छात्रा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रक्रिया में सिंगल क्लिक से छात्रवृति व अन्य राशियों का ई पेमेंट तथा डीबीटी स्थिति चेक कर सकती है.

MP लाड़ली लक्ष्मी पेमेंट ट्रैकिंग

लाड़ली लक्ष्मी स्टेटस ट्रैकक्लिक करे
लाड़ली लक्ष्मी सिंगल पोर्टलक्लिक करे
योजाना के भुगतान की ट्रैकिंगक्लिक करे

Helpline Number

लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana) से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र. विजयाराजे वात्सल्य भवन, प्लॉट नं 28 ए, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462011 पर संपर्क कर सकते है.

फोन : 0755-2550910

ई-मेल :[email protected][email protected]

Leave a Comment