Bigg Boss भारत का सबसे लोकप्रिय शो है जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. फिलहाल, बिग बॉस का सीजन 17 चल रहा है जिसमें हमें रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है.
Bigg Boss 17 जैसे-जैसे आगे बढता जा रहा है उतना ही इंटरेस्टिंग हो रहा है. बिग बॉस के घर से काफी लोग बाहर भी हो चुके है. दर्शकों को ये Bigg Boss 17वां सीजन पिछले सीजन के मुकाबले खास पसंद नहीं आया है.
इस सीजन में हमें रोज एक नई स्टोरी देखने को मिलती है. बिग बॉस के घर से मिली लेटेस्ट खबर के अनुसार अभिषेक को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया है. इसका कारण समर्थ जुरेल पर हाथ हुठाना है. इसके बाद से ही ये खबर सोशल मिडिया पर आग की तरह फेल गयी है.
अभिषेक को बिग बॉस के घर से निकाला बाहर
Bigg Boss 17 में अभिषेक कुमार अपने गरम व्यवहार और समर्थ जुरेल को जोरदार थप्पड़ मारने के इल्जाम में काफी चर्चा में दिखाई दे रहे है.
अभिषेक ने जब से बिग बॉस में कदम रखा है तबसे सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. जैसा की अब बिग बॉस के घर को नया कप्तान मिल गया है.
अंकिता लोखंडे को कैप्टन की उपाधि मिलने पर बिग बॉस ने किन्ही दो सदस्यों को अपना गुलाम बनवाने का अधिकार दिया था.
ऐसे में अंकिता ने मन्नारा और अभिषेक को चुना. इसके बाद एक और बिशेष अधिकार दिया जिसमे अंकिता लोखंडे को अभिषेक को बिग बॉस के घर से बाहर करने का फैसला लेना था.
अन्य इंटरेस्टिंग ख़बरें:
- Malaika Arora Second Marriage Date Fixed
- Rakul Preet Singh Marriage Date Fixed
- 5 Big Movie Releases in 2024
अभिषेक कुमार ने क्यों मारा समर्थ को थप्पड़
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच किसी बात को लेकर आपसी बहस हो रही थी. इसी गर्मा-गरमी में ईशा मालवीया भी अभिषेक से लड़ने लगी. इस लड़ाई के दोरान समर्थ जुरेल उनके स्वास्थ्य और मानसिक संबंधी बातों को बोलना शुरू किया और उन्हें चिड़ाने लगी.
समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार के माता-पिता को बीच में लेते हुए कहा “पापा और घरवालों को पता है की तू शुरू से एक मेंटल भोपू है“, “क्या तेरी माँ को पता है की तू ऐसी हरकते करता है.” इस बातों के बीच ईशा मालवीया ने आग में मिर्ची डालने का काम किया.
फिर लड़ाई के बीच अभिषेक कुमार ने अपना आपा खो दिया और समर्थ जुरेल को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. अभिषेक के इस बर्ताव को देखकर बाकी के सभी घरवाले भी हैरान रह गए.
फैन्स के साथ सेलिब्रिटीज का आया रिएक्शन
Bigg Boss 17 के इस एपिसोड ने सबको हिलाकर रख दिया है. दर्शकों के द्वारा अभिषेक कुमार को सोशल मिडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल पर थप्पड़ मार कर बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसकी सजा के तौर पर कैप्टन अंकिता लोखंडे ने उन्हें बिग बॉस के घर से बेदखल कर दिया है.
शो में मारपीट को लेकर कुछ सेलिब्रिटीज भी अभिषेक कुमार के साथ और कुछ खिलाफ दिखाई दे रहे है. साथ ही इसमें अभिषेक की ही गलती बताई जा रही है.
इस मामले में अभिषेक कुमार को अपने फेंस का भी काफी साथ मिल रहा है और फेंस द्वारा अभिषेक को बिग बॉस में वापिस लाने की अपील की जा रही है.
वीकेंड के वार में सलमान खान क्या लेंगे फ़ैसला
बिग बॉस के पिछले सीजन में भी हाथ हुठाने का मुद्दा सामने आया है. Bigg Boss 16 में अर्चना गौतम को भी बाहर किया था फिर बाद में सलमान ने उनको दूसरा मोका दिया.
अब सवाल ये है की सलमान खान वीकेंड के वार में अभिषेक कुमार को अर्चना गौतम की तरह वापिस एंट्री देंगे?
जैसा की अभिषेक कुमार ने बिग बॉस के घर के रूल तोड़े है जिनके खिलाफ उनको बाहर कर दिया है क्युकी Bigg Boss में हिंसा और मारपीट करना सख्त मना है.
अगर अभिषेक कुमार ने अपनी गलती मानी और सलमान खान से वापिस आने की सिफारिश की तो ये Bigg Boss 17 सीजन के आगे के एपिसोड्स में देखे जा सकते है जो अभिषेक कुमार के फेंस के लिए बेहद खुशी की बात है.