Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana की शुरुआत देश के बेरोजगार युवाओं के लिए की गयी थी जिसमें देश के बेरोजगार युवाओं को उनकी कुशलता के आधार पर उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद PMKVY Certificate Download skillindiadigital.gov.in पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है.
PMKVY इस योजना को जारी का मकसद केंद्र सरकार का ये था की देश के सभी युवाओं का तकनिकी कौशल बढ़ाया जा सके इस योजना के माध्यम के बहुत सरे लोगो को तकनिकी कौशल की शिक्षा प्रदान की गयी है और शिक्षा देने के बाद उन लोगो को सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया गया है परन्तु अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है और एसे लोग कोर्स पूरा होने के बाद भी सर्टिफिकेट न होने के कारण अच्छी नौकरी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023
भारत सरकार द्वारा इस योजना को 16 जुलाई 2015 मैं जारी किया गया था जिससे भारत के युवाओं की बेरोजगारी मैं जो बढोतरी की समस्या को दूर किया जा सके ताकि प्रत्येक व्यक्ति जो कुशल है तथा उसे अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है पर नहीं कर पा रहा है उसे नौकरी प्राप्त हो और वह अपने साथ अपने देश का भी पूर्ण विकास कर सके.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अब तक तीन चरण (PMKVY 1.0), (PMKVY 2.0), (PMKVY 3.0)पूर्ण हो चुके हैं तथा इसका चौथा चरण (PMKVY 4.0) सरकार द्वारा जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा.
PMKVY आवश्यक्ता क्यों
भारत एक ऐसा देश है जहां युवाओं की संख्या तो बहुत है परन्तु बेरोजगारी भी उतनी ही है जितनी तीव्र गति से देश की जनसँख्या मैं बढ़ोत्री हो रही है उतनी ही तीव्र गति से बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ रही है इसी कारण इस समस्या का समाधान करने के लिए भारत सरकार युवाओं के कौशल विकास पर केन्द्रित है.
बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जो ना केवल एक व्यक्ति, परिवार या राज्य को प्रभावित करती है बल्कि ये समस्या पुरे देश को प्रभावित करती है यदि किसी देश के युवा बेरोजगारी के शिकार हों तो उस देश की प्रगति पर भी प्रभाव पड़ता है बेरोजगारी एक राष्ट्रीय समस्या है जिसका देश को पूर्ण समाधान करना चाहिए.
PMKVY के बारे में
स्कीम | प्रधानमंत्री कौशल विकास |
अथॉरिटी | भारत सरकार |
हेल्पलाइन नं० | 1800 1239626 |
शुरुआत वर्ष | 2015 |
वेबसाइट (Official) | pmkvyofficial.org |
PMKVY रजिस्ट्रेशन
- सर्वप्रथम PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जायें.
- उसके बाद “Quick Links” पर क्लिक करें.
- इसके बाद “स्किल इंडिया” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
- अब इसमें कौशल विकास कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जानकारियां भरें व सबमिट कर दें.
ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड
- सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको स्किल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://admin.skillindiadigital.gov.in/login पर जाना होगा.
- अब sign in पर क्लिक करके आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर login पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कम्पलीटेड कौर्स पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको दिखायेगा की आप कोन-कोन से कौर्स पूरा कर चुके हो.
- निचे जाकर आपको “PMKVY Certificate Download करने के लिए यहां क्लिक करें” ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- अब आपका PMKVY Certificate Download हो जायेगा आप इसको आसानी से check और डाउनलोड कर पाएंगे.
विभाग के संपर्क का विवरण
- स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर: 088000-55555
- ईमेल आईडी: [email protected]
- फैक्स: +91-1146560417
- पता: 301-306, तीसरी मंजिल, पश्चिमी विंग,वर्ल्ड मार्क-1, ऐरोसिटी, पिन कोड-110037 (New Delhi)