इस साल Motorola कंपनी लॉन्च करने जा रही है अपने New Moto G24 Smartphone को जिसमें बजट सेगमेंट की बहतरीन रेटिंग और एडवांस फीचर्स के साथ दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.
Moto G24 में आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी और Android v14 वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो कम बजट के अंदर अन्य किसी स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं किये जाते है.
Moto G24 Smartphone Launch Date in India
कंपनी द्वारा Moto G24 Smartphone को भारतीय मार्केट में 30 जनवरी 2024 तक लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है. ये एंड्राइड फोन लॉन्चिंग के दौरान मार्केट में तहलका मचाने वाला है क्यूकि काफी यूजर्स इसकी पेशकश का इंतजार कर रहे है.
Moto G24 बजट सेगमेंट श्रेणी में सबसे ऊपर आने वाला है और अपनी प्राइस रेंज से महंगे स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देगा.
Moto G24 Smartphone Design and Dimension
Upcoming Motorola G24 Smartphone का शानदार डिजाईन देखने में काफी आकर्शित लगता है और इसका पूरा सरफेस पेनल पर फ्रेम प्लास्टिक से निर्मित किया गया है.
Motorola G24 Dimension – 163.5 x 74.5 x 8 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 181 ग्राम के आसपास देखने को मिलता है.
मार्केट में आने के बाद ये स्मार्टफोन आपको मैट चारकोल, गुलाबी लैवेंडर, आइस ग्रीन और ब्लूबेरी जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जायेगा.
Motorola G24 Smartphone Display & Features
न्यू मोटोरोला जी24 स्मार्टफोन में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले डाली गई है जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
Motorola G24 Smartphone में HSPA, LTE, GSM नेटवर्किंग फीचर्स के साथ फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास, जायरो और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर भी दिये गये है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी 2.0, FM रेडियो, मोबाइल हॉटस्पॉट, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, एनएफसी, जीपीएस, गैलीलियो और ग्लोनास जैसी सुविधाए उपलब्ध है.
New Motorola G24 Smartphone Processor
Moto G24 Smartphone में Octa-Core (2×2.0 GHz Cortex-A75 और 6×1.8 GHz Cortex-A55) का प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसे Mediatek MT6769Z Helio G85 चिपसेट से अटेच किया गया है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 पर आधारित है जो Mali-G52 MC2 के बेहतरीन जीपीयू सिस्टम से वर्क करता है.
मोटोरोला जी24 स्मार्टफोन आपको 128 GB स्टोरेज व 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज व 8 GB रैम वेरिएंट में देखने को मिलेगा साथ ही माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड द्वारा मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.
Motorola G24 Smartphone Battery and Camera
New Motorola G24 Smartphone में 6000mAh की तगड़ी बैटरी डाली गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
G24 स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का माइक्रो कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश, एचडीआर, OIS, पैनोरमा और 1080p@30fps वीडियो रिकार्डिंग फीचर्स के साथ उपलब्ध है.
Motorola G24 Smartphone Full Specification
Feature | Details |
Body Dimensions | 163.5 x 74.5 x 8 mm (6.44 x 2.93 x 0.31 in) |
Weight | 181g (6.38 oz) |
Build | Front Glass, Back Plastic, Plastic Frame |
SIM | Single SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, Dual Stand-by) |
Display Type | IPS LCD, 90Hz, 537 nits (peak) |
Display Size | 6.56 inches, 720 x 1612 pixels, 20:9 ratio |
Platform | Android 14 |
Chipset | MediaTek MT6769Z Helio G85 (12nm) |
CPU | Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 and 6×1.8 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G52 MC2 |
Storage | 128GB 4GB RAM or 128GB 8GB RAM |
Main Camera | Dual – 50 MP, f/1.8 (wide), 2 MP, f/2.4 (macro) |
Selfie Camera | 8 MP, f/2.0 (wide) |
Audio | Stereo Speakers, 3.5mm jack |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, FM Radio, USB Type-C 2.0 |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | 6000 mAh, Non-removable |
Charging | 18W Wired |
Colors | Matte Charcoal, Ice Green, Blueberry, Pink Lavender |
Price | Approximately ₹11,999 |
New Moto G24 Smartphone Price in India
Motorola कंपनी के द्वारा Moto G24 Smartphone की भारतीय मार्केट में कीमत 11,999 रुपये के आसपास होने वाली है जिसपर आपको बैंक डिस्काउंट और EMI Offer भी मिलेगा.
Motorola G24 Smartphone Rivals
Upcoming Motorola G24 Smartphone के मार्केट में आने से Samsung Galaxy F44, POCO M6 5G और Redmi Note 13 फोन का क्रेज खत्म हो जायेगा.