Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ Tecno Phantom v2 Fold Smartphone होगा लॉन्च, मिलेगा 12GB RAM और 50 MP टेलीफोटो कैमरा

स्मार्टफोन के एंड्राइड वर्जन के बाद फोल्डेबल फोन का दौर सामने आ चूका है जिसमें काफी कंपनी एक से बढ़कर एक फोल्डिंग स्मार्टफोन लेकर आ रही है.

Tecno कंपनी ने पिछली साल कंपनी ने Tecno Phantom v Fold Smartphone को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी पेशकश के बाद फोल्डिंग फोन के क्रेज को काफी बढ़ावा मिला.

Tecno Phantom v2 Fold

पुराने फोल्डेबल फोन की सक्सेस के बाद कंपनी Tecno Phantom v2 Fold स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको 7.9 इंच की काफी बड़ी कलरफुल डिस्प्ले और 12GB RAM 50 MP टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा.

Tecno Phantom v2 Fold Launch Date in India

कंपनी के अनुसार Tecno Phantom v2 Fold Smartphone को भारतीय मार्केट में 18 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया जायेगा जिसकी लॉन्चिंग एक इवेंट के दौरान रखी गई है.

फ़िलहाल, Tecno कंपनी ने स्मार्टफोन के इवेंट सम्बंधित कोई जानकारी सोशल मिडिया पर साँझा नहीं की है.

Phantom v2 Fold का शानदार डिजाईन लोगों को बेहद पसंद आया है और परफॉरमेंस के मामले में ये स्मार्टफोन Xiaomi व विवो जैसे फोल्डेबल फोन को सीधी टक्कर देगा.

Tecno Phantom v2 Fold 5G Display Review

Upcoming Tecno Phantom v2 Fold Smartphone में दो बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें पहली 7.9 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन डाली गई है जो 1 billion से भी ज्यादा कलर प्रदर्शन कर सकती है.

इस फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले 2000 x 2296 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट से काम करती है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी लगभग 388ppi तक सक्षम है.

डिवाइस की स्क्रीन 2100 निट्स पीक ब्राईटनेस की पॉवर जनरेट करती है साथ ही स्क्रीन पेनल की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्लस का ग्लास लगाया गया है.

Tecno Phantom v2 Fold स्मार्टफोन की दूसरी डिस्प्ले 6.45 इंच की दी गई है जो 1080 x 2520 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट से वर्क करेगी.

Tecno Phantom v2 Fold Smartphone Dimension

New Tecno Phantom v2 Fold 5G Smartphone का खुला हुआ आकर 159.4 x 140.4 x 6.9 मिमी और मुड़ा होने के बाद 159.4 x 72 x 14.2-14.5 मिमी तक देखने को मिलता है.

Phantom v2 Fold

मार्केट में लॉन्च होने के बाद Tecno Phantom v2 Fold स्मार्टफोन आपको चमकदार ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जायेगा.

Phantom v2 Fold 5G Smartphone Features

टेक्नो फैंटम वी2 फोल्ड स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर देखने को मिलेंगे.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस, वाईफ़ाई, हॉटस्पॉट, डुअल सिम पॉट, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो, GPS और एनएफसी जैसी सुविधाए उपलब्ध की जाएगी.

New Tecno Phantom v2 Fold Processor System

Tecno Phantom v2 Fold Smartphone में Octa Core (3.25 GHz, Single Core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri Core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad Core, Cortex A720) का शक्तिशाली प्रोसेसर डाला गया है जिसे Mediatek Dimension 9300 चिपसेट से अटेच किया गया है.

स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड v13 वर्जन पर आधारित है जो Arm Immortalis-G720 के जीपीयू सिस्टम पर काम करता है.

ये डिवाइस आपको 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया जायेगा जिसमें 8 GB की वर्चुअल रैम भी बढ़ाई जा सकती है.

Phantom v2 Fold Smartphone Battery Backup

Phantom v2 Fold Smartphone में 5000 mAh की बैटरी डाली गई है जो 66W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसका बैटरी सिस्टम Li-Polymer टाइप पर आधारित किया गया है.

Tecno Phantom v2 Fold Smartphone Camera Quality

न्यू टेक्नो फैंटम वी2 फोल्ड स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सिस्टम दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट में 32 + 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल भी देखने को मिलता है.

Tecno Phantom v2

Phantom v2 Fold Smartphone के कैमरों में ऑटोफोकस, एचडीआर, पैनोरमा, LED फ्लेश फीचर्स और 4K @ 30 fps UHD की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.

Tecno Phantom v2 Fold Full Specification

CategoryDetails
General
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Dual SimYes
Sim SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateFebruary 28, 2024 (Expected)
Design
DimensionsUnfolded: 159.4 x 140.4 x 6.9 mm Folded: 159.4 x 72 x 14.2-14.5 mm
ColorsBlack, White
Display
TypeColor LTPO AMOLED Screen (1B Colors)
TouchYes
Size7.9 inches, 2000 x 2296 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio4:3.55
PPI~ 388 PPI
Screen to Body Ratio~ 88%
Glass TypeCorning Gorilla Glass Victus Plus
Features2100 nits (peak), Foldable Display, Dual Display (6.45 inches, 1080 x 2520 pixels, LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz)
Memory
RAM12 GB
Expandable RAMUpto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage256 GB
Storage TypeUFS 3.1
Card SlotNo
Connectivity
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with wifi-hotspot
BluetoothYes, v5.3, A2DP, LE, aptX HD
USBYes, USB-C
USB FeaturesUSB on-the-go, USB Charging
Extra
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS, NavIC
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Gyro, Proximity, Compass
3.5mm Headphone JackNo
NFCYes
Camera
Rear Camera50 MP (Wide Angle), 50 MP (Telephoto, 2x optical zoom), 32 MP (Ultra Wide)
Front Camera32 MP (Wide Angle) Cover camera, 32 MP (Wide Angle)
FeaturesHDR, panorama
Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, Dual LED
Technical
OSAndroid v13
ChipsetMediatek Dimensity 9300
CPU3.25 GHz, Octa Core Processor
Core Details4xArm [email protected] & [email protected]
GPUArm Immortalis-G720
JavaNo
BrowserYes
Multimedia
EmailYes
MusicAAC, MIDI, OGG, FLAC, WMA, WAV, APE, MP3
VideoYes
FM RadioYes
Document ReaderYes
Battery
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 66W Fast Charging
Reverse ChargingYes

New Tecno Phantom v2 Fold Price in India

Tecno कंपनी द्वारा Phantom v2 Fold Smartphone की प्राइस रखी जा चुकी है जिसमें 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय मार्केट में शुरूआती कीमत लगभग 89,990 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी.

Tecno Phantom v2 Fold Smartphone Rivals

टेक्नो फैंटम वी2 फोल्ड स्मार्टफोन के मार्केट में आने से Xiaomi Mix Fold 3 और Vivo X Fold 3 जैसे फोल्डेबल फोन का सफाया होगा.

Leave a Comment