Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Honor x9b Smartphone लॉन्च होगा AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB रैम और 108MP कैमरा जैसे फर्राटेदार स्पसिफिकेशन के साथ, जानें कीमत

Honor इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है Honor x9b Smartphone को जिसमें 108MP का डिजिटल कैमरा और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर व काफी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

हर साल Honor कंपनी मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के एंड्राइड वर्जन लॉन्च करती है जो भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किये जाते है.

Honor x9b Smartphone

Honor x9b Smartphone Launch Date in India

Honor x9b Smartphone की लॉन्च डेट की बाद करे तो भारतीय मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन 8 या 9 फरवरी को लॉन्च किया जायेगा. फिलहाल, कंपनी भी इसकी लॉन्च की तैयारी में लगी हुई है.

अगर आप बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो थोड़ा और रुक जाइये क्यूकि Honor x9b अगले महीनें लॉन्च होने वाला है जिसमें आपको दमदार परफॉरमेंस व यूनिक डिजाईन देखने को मिलेगा.

Honor x9b Smartphone Display and Dimension

New Honor x9b 5G Smartphone में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले डाली गई है जो 1220 x 2652 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स और 1200 निट्स की पीक ब्राईटनेस प्रदशित कर सकती है और इसके पिक्सेल की डेंसिटी लगभग 431ppi के आसपास देखने को मिलती है.

Honor x9b स्मार्टफोन का डायमेंशन 163.6 x 75.5 x 8 mm और वजन लगभग 185 ग्राम तक सिमित है.

Honor x9b Smartphone Features and Processor

हॉनर एक्स9बी 5जी स्मार्टफोन में Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से अटेच Octa-Core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) का पावरफुल प्रोसेसर सिस्टम डाला गया है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित किया गया है जो Magic UI 7.2 तकनीक से निर्मित है साथ ही इसका जीपीयू सिस्टम Adreno 710 वर्जन से वर्क करता है.

Honor x9b Smartphone में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर व एचएसपीए, एलटीई, 5जी और जीएसएम जैसी नेटवर्किंग सुविधाए देखने को मिलती है.

Honor x9b

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.1, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल है.

Honor x9b आपको 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे वेरिएंट में उपलब्ध किया जायेगा.

New Honor x9b Smartphone Battery and Camera

Upcoming Honor x9b Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 5800 mAh की दी जाएगी जो 35W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

डिवाइस में आपको 108 MP का प्राइमरी कैमरा, 5 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 MP का माइक्रो लैंस और फ्रंट में 16 M का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

स्मार्टफोन के कैमरे पैनोरमा, एचडीआर, एलईडी फ्लैश और 4K@30fps+1080p@30fps वीडियो रिकार्डिंग सुविधओं के साथ आयेंगे.

Honor x9b 5G Smartphone Specifications

CategoryDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: October 18, 2023
Status: Available. Released October 2023
BodyDimensions: 163.6 x 75.5 x 8 mm (6.44 x 2.97 x 0.31 in)
Weight: 185 g (6.53 oz)
SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayType: AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (peak)
Size: 6.78 inches, 112.6 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio)
Resolution: 1220 x 2652 pixels, 19.5:9 ratio (~431 ppi density)
PlatformOS: Android 13, Magic UI 7.2
Chipset: Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPU: Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPU: Adreno 710
MemoryCard slot: No
Internal: 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Main CameraTriple: 108 MP, f/1.8 (wide), 5 MP, f/2.2 (ultrawide), 2 MP, f/2.4 (macro)
Features: LED flash, panorama, HDR
Video: 4K@30fps, 1080p@30fps
Selfie CameraSingle: 16 MP, f/2.5 (wide)
Video: 1080p@30fps
SoundLoudspeaker: Yes
3.5mm jack: No
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.1, A2DP, LE
Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC: Yes (market/region dependent)
Infrared port: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryType: Li-Po 5800 mAh, non-removable
Charging: 35W wired, Reverse wired
MiscColors: Sunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green
Models: ALI-NX1
Price₹28,990

Honor x9b 5G Smartphone Price in India

Honor x9b 5G Smartphone के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती प्राइस लगभग 28,990 रुपये के आसपास तक होगी.

Honor x9b 5G

Honor x9b Smartphone Competitors

कंपनी के अनुसार हॉनर एक्स9बी 5जी स्मार्टफोन का मुकाबला OPPO Reno 11F, Vivo V29e और iQOO Neo 9 जैसे फोन के साथ देखा जायेगा.

Honor x9b Smartphone में आपको सनराइज ऑरेंज, मिडनाइट ब्लैक, सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

Leave a Comment