Motorola कम्पनी मार्केट में हर साल एक से बढकर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है. इनके ज्यादातर स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होते है. जो फीचर्स और पॉवर हमें मेहंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलती है वही टेक्नोलॉजी कम कीमत के अन्दर लोगों तक पहुचाती है.
Motorola ने अपने न्यू Moto G34 5G Smartphone को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन का जब पहली बार कम्पनी ने खुलासा किया था तबसे ये 5g स्मार्टफोन काफी चर्चा में आ गया है.
New Moto G34 5G Smartphone Launch Date in India
Moto G34 5G Smartphone को कम्पनी ने दिसंबर 2023 को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है और भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोनकी लॉन्चिंग डेट भी काफी पास आ गयी है.
कम्पनी Moto G34 5G Smartphone India Launch Date 9 जनवरी 2024 के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च करने जा रही है. जो मोटोरोला कम्पनी के यूजर्स के लिए बेहद खुशी की बात है.
अगर आप भी अपने बजट के अन्दर एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो Moto G34 5G smartphone आपके लिए एक शानदार ऑप्शन होगा जिसमे आपको धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़ा प्रोसेसर सिस्टम भी देखने को मिलेगा.
Moto G34 5G Smartphone Display and Features
Moto G34 5G में आपको 6.5-इंच HD+ AMOLED कलरफुल डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120Hz ताजा रिफ्रेश रेट की दर से काम करेगी. स्मार्टफोन में डिस्प्ले का पेनल 1600×720 का पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का होगा.
Moto G34 5G Smartphone Display पंच-होल निर्मित है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 के आसपास तक होगा.
डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सेंसर और IP52 रेटेड बिल्ड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Moto G34 5G Smartphone में जीपीएस, ड्यूल सिम स्पॉट, मोबाइल हॉटस्पॉट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध किये जायेंगे.
- Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Launch Date, Full Specifications
- Tecno Camon 30 Pro 5G Smartphone Price, Features
- OPPO RENO 11 Smartphone Series Specifications
Motorola Moto G34 5G Smartphone Processor
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 SOC चिपसेट का काफी बहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमें एंड्रॉइड 14 का तगड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम डाला गया है.
New Moto G34 5G Smartphone में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज उपलब्ध है और वर्चुअल रैम फीचर से स्मार्टफोन की रैम बढाई जा सकती है.
Moto G34 5G Smartphone Battery and Camera
Moto G34 5G में 5,000mAh पावरफुल बैटरी पिकअप दिया जायेगा जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी लम्बे समय तक टिकती है और फास्ट चार्ज भी हो जाती है.
इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लेस कैमरा दिया है साथ ही स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.
Moto G34 5G Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Display and Features | – 6.5-inch HD+ AMOLED display with a 120Hz refresh rate, 1600×720 resolution, 20:9 aspect ratio |
Sensor Features | – Punch-hole design; Dolby Atmos dual stereo speakers, side-mounted fingerprint sensor, IP52-rated build |
connectivity Features | – Connectivity: GPS, dual SIM support, mobile hotspot, 3.5mm headphone jack, Bluetooth, Wi-Fi, USB Type-C |
Processor | – Powered by Qualcomm Snapdragon 695 SOC chipset, Android 14 operating system |
Model | – Available with 8GB RAM and 128GB onboard storage; expandable via virtual RAM feature |
Battery | – Equipped with a 5000mAh battery, supports 18W fast charging |
Camera | – Dual-camera setup: 50MP primary camera, 2MP macro sensor; 16MP front-facing selfie camera |
Price in India | – Expected price around ₹11,600 |
New Moto G34 5G Smartphone Price in India
जैसा की कुछ ही दिनों के अन्दर New Moto G34 5G Smartphone हमें भारतीय मार्केट में देखने को मिलेगा. अभी इसकी प्राइस को लेकर कम्पनी ने जानकारी नहीं शेयर की है.
मोटोरोला ने चीन में Moto G34 5G स्मार्टफोन का प्राइस CNY 999 है जो भारत में लगभग 11,600 रुपये के आसपास होगा. फिलहाल, ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के वेरिएंट में ही देखने को मिलेगा.
Moto G34 5G Smartphone Rivals
Moto G34 5G Smartphone के मार्केट में आने के बाद Tecno Pova 5 Pro और Redmi Note 13 और Redmi 13C को सीधी टक्कर देगा.
ये स्मार्टफोन आपको ब्लैक और सी ब्लू दो शानदार कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा.