New Gen Maruti Swift 2024 Launch Date in India: मारूती सुजुकी ओटोमोटर्स कम कीमत पर अधिक फिचर्स देने के लिए काफी पसंद की जाती है। Maruti Suzuki हमेशा अपने नये माॅडल से लोगों को चोका देती है। स्विफ्ट मारूती का सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है।
मारूती मोटर्स ने स्विफ्ट कार से लोगों के लगाव को देखते हुए स्विफट के न्यु जनरेशन को लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है। इस कार में मारुती ऐसे फिचर्स देने वाली है जैसे अभी स्विफ्ट के किसी मॉडल में नहीं दिये गये।
New Gen Maruti Swift 2024 Launch Date in India
स्विफ्ट कार मारूती सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आप स्विफ्ट की दिवानगी का अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि इसके 11 वेरियन्ट मार्केट में स्विफ्ट द्वारा लाॅन्च किये गये है वे सभी वेरियन्ट काफी सक्सेसफुल हुए।
मारूती इस सक्सेस को देखते हुए मार्केट में स्विफ्ट का नया माॅडल जनरेशन 4 लाॅन्च करने जा रही है। यह जनवरी-फरवरी 2024 तक भारतीय बाज़ार में देखने को मिलेगी।
इस कार को पहली सभी कार से थोड़ा बड़ा और ऊँचा बनाया गया है। साथ ही में ये कार पुरानी सभी कार से अधिक कम्फर्टेवल बनाया जाएगा।
New Gen Maruti Swift Car Design & Look
अगर बात हो डिजाइन की तो मारूती अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करती है। मारूती अपनी सभी कार को लग्जरी लुक देने का सम्पूर्ण प्रयास करती है।
इस कार को बलेनो और फ्रोंक्स के लुक से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस कार में ADAS को भी शामिल किया गया है इसलिय ये कार और ज्यादा धांसु लगती है।
इस कार को मारूती ने अपनी पुरानी कारों के मुकाबले काफी भौकाल रूप दिया है। इस कार में आपको चौड़े टायर, न्यू डिजाइन अलाॅय व्हिल, फ्रन्ट और बैक में एलइडी लाइट, आटोमेटिक साइड मिरर जैसे सुविधाएँ मिलेगी।
Maruti Suzuki Swift New Gen 2024 Features
मारूती कम्पनी को अब यह समझ आ गया है कि अगर उसे अब भारतीय मार्केट में टिका रहना है तो उसको अधिक से अधिक और नये फिचर्स मार्केट में लाने होंगे।
अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मारूती ने इस कार में अनेक फिचर्स को अपडेट करने का फैसला किया है। इस नयी कार में 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो और Infotainment system जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इसका सिस्टम Wired Android Auto व एप्पल कार प्ले के साथ आयेगा। इस कार को अधिक कम्फर्टेबल बनाने के लिए इसमें वायर लैस चार्जिंग व 3600 कैमरा भी दिया जायेगा।
New Maruti Suzuki Swift Engine Details
अगर बात करे इसके इंजन की तो इस कार में पुरानी कार के मुकाबले काफी दमदार इंजन है। न्यू स्विफ्ट 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
इस कार में पुरानी मौजूदा K-सीरीज की तरह 4 सिलेंडर इंजन की बजाये 3 सिलेंडर इंजन होगा। ये कार अपनी पुरानी सीरीज से अधिका माइलैज देने में सक्षम होगी।
ये कार पेट्रोल और सीएनजी के हाइब्रिड इंजन के साथ लाॅन्च होगी। इस इंजन के कारण ये 35-40 तक माइलेज देने में समर्थ होगी।
New Gen Maruti Suzuki Swift Car Specifications
New Swift Features | Specifications |
Engine | 1.2L NA petrol + Toyota hybrid system |
(three-cylinder setup) | |
Mileage | Estimated 35-40 kmpl |
Engine Options | 1.2L NA petrol, CNG option |
Localization Efforts | Bridging gap between non-hybrid & hybrid variants |
Infotainment System | 9.0-inch SmarPlay Pro+ |
Connectivity | Wired Android Auto, Apple CarPlay |
Additional Features | Improved connected car, wireless charging, 6 airbags, 360-degree camera |
New Gen Maruti Swift Car Price In India
मीडिया रिपोर्टस की माने तो ये कार 5 लाख से 7 लाख की कीमत पर आना शुरू होगी।
Maruti Swift Car Competitors
नई मारुती स्विफ्ट का सीधा मुकाबला Maruti Fronx, Tata Punch and Maruti Suzuki Wagnor से होगा।