Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Macbook को टक्कर देने Samsung Galaxy Book3 हुआ लॉन्च, धासुं प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले के साथ मिल रहा है मात्र 5000 में

Samsung Galaxy Book3 Laptop ने इंडियन टेक मार्केट में अपना कब्जा कर लिया है और बेहतरीन लैपटॉप वर्जन के रूप में सबके दिलों पर राज कर रहा है.

Samsung अपने बेस्ट स्मार्टफोन साथ-साथ लैपटॉप के लिए दुनियाभर में मशहूर है जो हर साल काफी बेहतरीन लैपटॉप मार्केट में लॉन्च करती है.

Samsung Galaxy Book3 Laptop

सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 लैपटॉप में आपको 13th Gen Intel Core i7 1355U प्रोसेसर सिस्टम और 16 GB LPDDR4x RAM15.6 इंच की शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है.

Samsung Galaxy Book3 Laptop Offer Details

इस साल Samsung Galaxy Book3 Laptop पर कंपनी लेकर आई है तगड़ा ईएमआई ऑफर जिसके तहत मात्र 5,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप इस दमदार लैपटॉप को अपना बना सकते है.

इस EMI Plan के अंदर डाउनपेमेंट करने के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 24 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 3125 रुपये लैपटॉप की किश्त के रूप में भरने होंगे.

केनरा बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10% की बड़ी छूट दी जा रही है और ₹5,000 या उससे अधिक के ऑर्डर पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी मिलेगा.

OfferDetails
Laptop ModelSamsung Galaxy Book3
Down Payment₹5,000
Payment Period24 months
Monthly Installment (EMI)₹3,125

Samsung Galaxy Book3 Laptop Display and Dimension

Samsung Galaxy Book3 Laptop Display की बात करे तो 15.6 इंच की कलरफुल स्क्रीन देखने को मिलती है जो 1920 x 1080 के पिक्सेल रेजोल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

सैमसंग कंपनी के इस दमदार लैपटॉप की स्क्रीन क्वालिटी आपको काफी अच्छा अनुभव प्रदान करती है साथ ही डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 157 PPI तक संभव है.

Galaxy Book3 Laptop

सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 लैपटॉप डायमेंशन लगभग 356.6 x 229.1 x 15.4 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और टोटल वजन 1.57 kg तक देखने को मिलता है.

New Samsung Galaxy Book3 Laptop Features and Connectivity

Samsung Galaxy Book3 Laptop Features में आपको कीबोर्ड बैकलिट, इनबिल्ट माइक्रोफोन, 2W x 2 साउंड सिस्टम, टच पैड, कैमरा और सुरक्षा के लिए लॉक पोर्ट जैसी सुविधाए उपलब्ध है.

सैमसंग डिवाइस में वाईफ़ाई 802.11 ax 2×2, ब्लूटूथ v5.1, हेडफ़ोन जैक, 2 एक्स यूएसबी टाइप-सी, 2 एक्स यूएसबी 3.0 और 1 एक्स HDMI कार्ड रीडर जैसे कनेक्टिविटी फीचर शामिल किये गये है.

Galaxy Book3 लैपटॉप में कंपनी परिवेश प्रकाश सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Samsung Galaxy Book3 NP750XFG-KA3IN Laptop Processor and Battery

Galaxy Book3 NP750XFG-KA3IN Laptop Processor की बात करे तो 13th Gen Intel Core i7 1355U सिस्टम दिया गया है जो 2 x (5 गीगाहर्ट्ज तक टर्बो स्पीड) परफॉर्मेंस कोर व 8 x (3.7 गीगाहर्ट्ज तक टर्बो स्पीड) कुशल कोर की स्पीड से काम करता है.

Samsung कंपनी का ये लैपटॉप 16 GB LPDDR4x RAM512 GB SSD में देखने को मिलता है जिसमें Intel Iris Xe की ग्राफ़िक्स डिजाईन संभव है.

लैपटॉप की बेस्ट परफॉरमेंस के लिए 54 Wh बैटरी लगाई गई है जो 45 वॉट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है साथ ही डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 पर आधारित है.

Samsung Galaxy Book3 Laptop Full Specifications

CategoriesDetails
SeriesGalaxy Book3
Modelnp750xfg-ka3in
UtilityBusiness, Performance
Device TypeNetbook
OSWindows 11 Home (64-bit)
Dimensions356.6 x 229.1 x 15.4 mm
Weight1.57 kg
Warranty1 year Warranty
DISPLAY
TypeLED
TouchNo
Size15.6 inches
Resolution1920 x 1080 pixels
PPI~ 157 PPI
Anti Glare ScreenYes
CONNECTIVITY
EthernetNo
WiFiWi-Fi 6 (Gig+), 802.11 ax 2×2
Bluetoothv5.1
USB Ports2 x USB Type-C, 2 x USB 3.0
HDMI1 x HDMI Port
Micro SD Card ReaderMicroSD Multi-media Card Reader
Fingerprint SensorYes
Microphone InYes
Headphone JackYes
Security Lock PortYes
INPUT
CameraYes
Keyboard BacklitYes
TouchpadYes
Inbuilt MicrophoneInternal Dual Array Digital Mic
SpeakersStereo Speakers
Sound2W x 2, Dolby Atmos
Optical DriveNo
PROCESSOR
Processor13th Gen Intel Core i7 1355U
Speed2 x (Turbo Speed up to 5 GHz) Performance Cores
8 x (Turbo Speed up to 3.7 GHz) Efficient Cores
Cores10 Cores (2P + 8E), 12 Threads
Cache12 MB
BrandIntel
SeriesCore i7
Model1355U
Generation13th Gen
Process Node10 nm SuperFin
GRAPHICS
GPUIntel Iris Xe Graphics
BrandIntel
MEMORY
RAM16 GB LPDDR4x
Solid State Drive512 GB
SSD InterfaceNVMe
BATTERY
Battery54 Wh Battery
Adapter Type45 W USB Type-C Adapter
Battery Details54 Wh
EXTRA
Sales PackageSet, TA & C to C cable, Quick start Guide
Other FeaturesAmbient Light Sensor, Accelerometer Sensor, Gyro Sensor

Samsung Galaxy Book3 Laptop Price in India

Samsung Galaxy Book3 Laptop को भारतीय मार्केट में 1 फरवरी 2023 को कंपनी के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था जिसकी प्राइस 79,990 रुपये तय की गई है.

Samsung Galaxy Book3 Laptop Rivals

सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 लैपटॉप के competitors Infinix INBook Y2 Plus और Apple MacBook Air M2 जैसे लैपटॉप है.

Leave a Comment