Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Lenovo Legion 9i Price in india: Lenovo ने 4.49 लाख रुपये का लैपटॉप किया लॉन्च, तगड़े फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर है खासियत

हाल ही में लॉन्च किया गया Lenovo Legion 9i Laptop ने पुरे मार्केट को हिलाकर रख दिया है इस दमदार डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स और सिस्टम प्रणाली अन्य किसी भी लैपटॉप में देखने को नहीं मिलती है.

Lenovo Legion 9i में आपको 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1 बिलियन से भी ज्यादा कलर प्रदशित करती है और लैपटॉप में 2TB स्टोरेज सेटअप99.99Whr बैटरी की सुविधा दी जाती है.

Legion 9i price

Lenovo Legion 9i Laptop Launch Date in India

कंपनी द्वारा Lenovo Legion 9i Laptop को 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था जिसके एक साल बाद इस लैपटॉप को भारतीय मार्केट में 23 जनवरी 2024 को पेश कर दिया है.

कंपनी ने Legion 9i लैपटॉप को एक गेमिंग डिवाइस की तरह बनाया है जिसमें आपको सारे एडवांस फीचर्स और गेमिंग का काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा.

इस लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13980HX प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX 4090 जीपीयू सिस्टम और 32GB की ओवरक्लॉक्ड 6400MHz DDR5 डुअल चैनल रैम डाली गई है.

Lenovo Legion 9i Laptop Dimension and Design

लेनोवो लीजन 9आई लैपटॉप का गेमिंग डिजाईन लोगों को बहुत आकर्शित करता है. इसके कीबोर्ड में स्पेसिफिक लाइट लगाई गई है जो देखने में बहुत शानदार लगती है.

Lenovo Legion 9i

ये दमदार लैपटॉप आपको ब्लैक कलर में उपलब्ध है जिसका टोटल डायमेंशन 277.70 x 357.70 x 22.70 (mm) और वजन लगभग 2.5 किलोग्राम देखने को मिलता है.

Lenovo Legion 9i Laptop Display Review

Lenovo Legion 9i Laptop में 16 इंच की 3.2K मिनी-एलईडी डिस्प्ले डाली गई है जो 3200 x 2000 के पिक्सेल रेजोल्यूशन और 165Hz की रिफ्रेश रेट से वर्क करेगी.

लैपटॉप में 1200 निट्स की पीक ब्राईटनेस जनरेट होती है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 236 PPI देखने को मिलती है.

New Lenovo Legion 9i Laptop Amazing Features

New Lenovo Legion 9i Gaming Laptop में वाई-फ़ाई 802.11, ब्लूटूथ v5.1, 3 एक्स यूएसबी टाइप-सी, 2 एक्स यूएसबी 3.0, 1 एक्स एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, कार्ड रीडर और माइक्रोफ़ोन इन जैसे फीचर्स उपलब्ध है.

लैपटॉप में बेहतरीन हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है जिसका बैस बहुत पावरफुल है साथ ही वेब कैमरा सिस्टम, पॉइंटर डिवाइस, बैकलिट व अंग्रेजी कीबोर्ड सिस्टम, कीबोर्ड बैकलिट और इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन जैसी सुविधाए शामिल है.

Lenovo Legion 9i Gaming Laptop Processor

लेनोवो लीजन 9आई लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9 13980HX का तगड़ा प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलता है जो 8 x (Turbo Speed upto 5.6 GHz) Performance Cores16 x (Turbo Speed upto 4 GHz) Efficient Cores की स्पीड से काम करता है.

Legion 9i Laptop

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 पर आधारित है जो NVIDIA GeForce RTX 4090 के जीपीयू वर्जन पर काम करती है.

Lenovo Legion 9i Laptop Ram and Memory System

Top Model Lenovo Legion 9i Laptop में 32GB की ओवरक्लॉक्ड 6400MHz DDR5 डुअल चैनल रैम उपलब्ध है जो 6400 MHz की रैम स्पीड से वर्क करने में सक्षम है साथ ही 2TB का स्टोरेज सिस्टम भी दिया गया है.

Lenovo Legion 9i Laptop Battery Backup

Lenovo Legion 9i लैपटॉप की कैपेसिटी 99.99Whr तक संभव है 330W के एडाप्टर को संचालित कर सकता है इससे आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है.

Legion 9i

Lenovo Legion 9i Laptop Full Specifications

CategoryDetails
SeriesLenovo Legion 9i
UtilityGaming
Device TypeNetbook
OSWindows 11 Home (64-bit)
Warranty1 year Warranty
DISPLAY
TypeMini LED
TouchNo
Size16 inches
Resolution3200 x 2000 pixels
PPI~236 PPI
Refresh Rate165 Hz
Aspect Ratio16:10
Anti Glare ScreenYes
Features100% sRGB, 1200 nits
CONNECTIVITY
EthernetYes
WiFiWi-Fi 6E
Bluetoothv5.1
USB Ports3 x USB Type-C, 2 x USB 3.0
ThunderboltYes
HDMI1 x HDMI 2.1 Port
Card ReaderYes
Microphone InYes
Headphone JackYes
INPUT
Camera1080p with E-Shutter
KeyboardBacklit, English, Yes
Keyboard BacklitYes
TouchpadYes
Inbuilt MicrophoneYes
Speakers2 x 2W Speakers
SoundNahimic Audio
Optical DriveNo
PROCESSOR
Processor13th Gen Intel Core i9 13980HX
Speed8 x (Turbo Speed up to 5.6 GHz) Performance Cores
Cores24 Cores (8P + 16E), 32 Threads
Cache36 MB
BrandIntel
SeriesCore i9
Model13980HX
Generation13th Gen
Process Node10nm
GRAPHICS
GPUNVIDIA GeForce RTX 4090
Dedicated MemoryGDDR6 16 GB
BrandNVIDIA
MEMORY
RAM32 GB DDR5
RAM Bus Speed6400 MHz
Solid State Drive1 TB
SSD InterfaceNVMe PCIe Gen4
BATTERY
Battery99 Wh Battery
Adapter Type330W Slim Adapter
EXTRA
Sales PackageLaptop, Power Adapter, User Guide, Warranty Documents
Price₹4,49,990

New Lenovo Legion 9i Laptop Price in India

लेनोवो लीजन 9आई गेमिंग लैपटॉप की प्राइस भारतीय मार्केट में 4,49,990 रुपये तय की गई है जिसपर जल्द ही कंपनी के तरफ से डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिलेगा.

Lenovo Legion 9i Gaming Laptop Rivals

Lenovo Legion 9i Gaming Laptop को मार्केट में आये अभी कुछ ही दिन हुए है और ये लैपटॉप आसुस, एलियनवेयर और एमएसआई जैसे पावरहाउस मॉडल्स को सीधी टक्कर दे रहा है.

Leave a Comment