Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मार्केट में उथल पुथल मचाने, आ रहीं है New BMW R12 पावरफुल इंजन और भौकाल लुक के साथ

BMW ने अपनी नयी बीएमडब्ल्यू आर 12 बाइक को विश्वभर में लॉन्च कर दिया है. ये जल्द ही आपको इंडियन मार्केट में देखने मिल सकती है.

ये एक क्लासिक क्रूजर बाइक है जिसका पहला एडिशन 2013 में पेश किया गया था. पहले एडिशन मॉडल को भी अधिक मात्र में पसंद किया गया था.

BMW एक बार फिर R12 के नए मॉडल को भारत व बाहरी देशो में कहर उठाने के लिए पावरफुल इंजन और भौकाल लुक के साथ उतरने जा रही है जो मार्केट में उथल पुथल मचाते हुए सभी 1170 cc सेगमेंट बाइक को मात देने में सक्षम होगा.

New BMW R12

New BMW R12 Bike Launch Date in India

New BMW R12 Bike 2024 के मध्य महीनो में लॉन्च की जा सकती है. कंपनी से मिली अपडेट से यह मालूम होता है कि इस नयी बाइक को पहले के मुकाबले और भी अधिक उपडेटेड फीचर्स के साथ बनाया गया है. इसमें कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ मेकेनिक बदलाब भी किये गये है.

इस नयी बाइक में Key-Less स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, पिलियन फुटरेस्ट, स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, हीटेड ग्रिप्स और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

New BMW R12

New BMW R12 Bike Features

नई बीएमडब्ल्यू आर12 बाइक में धासु फीचर्स डाले गये है जिसमे दो नए राइडिंग मोड्स रोल और रॉक को जोड़ा गया है. इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 2-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी सम्मिलित है.

New BMW R12 Bike Features जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.

SpecificationDetails
Engine Details1170cc, Air/Oil-Cooled Two-Cylinder, Four-Stroke Boxer Engine with Two Overhead Camshafts, Four Radially Arranged Valves and Central Counterbalance Shaft
Fuel SystemElectronic Intake Pipe Injection
CoolingAir/Oil-Cooled
Engine cc (Displacement)1170 cc
Maximum Power95 HP @ 6500 rpm
Maximum Torque108.5 Nm @ 6000 rpm
Number of Cylinders2
Emission NormsBS6 Phase 2
Compression Ratio12.0:1
Bore101 mm
Stroke73 mm
Engine ManagementDigital Engine Management System
Throttle SystemBMS-O with Throttle-by-Wire
Number of Gears6
Gearbox Type6-Speed Constant Mesh
ClutchSingle-Disc Dry Clutch, Hydraulically Operated
Final DriveCardan Shaft Drive
Mileage19.60 kmpl (approximate)
Performance0-100 kmph in around 3.5 seconds
Top Speed203 kmph (approximate)
Front Brake310mm Dual Disc with 4-Piston Monobloc Radial Brake Caliper
Rear Brake265mm Single Disc Brake with 2-Piston Floating Caliper
ABSBMW Motorrad Integral ABS Pro (Partial Integral)
Brake SystemPartial Integral Brake System
Traction Control SystemBMW Motorrad DTC
Front Tyre100/90-R19
Rear Tyre150/80-R16
Front Wheel2.75 x 19″
Rear Wheel4.00 x 16″
Overall Length2199 mm
Overall Width830 mm
Overall Height1109 mm
Seat Height754 mm
Wheelbase1520 mm
Kerb Weight226 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Reserve Fuel Capacity3 litres
Maximum Payload201 kg
Permitted Total Weight430 kg
Inner Leg Curve1760 mm
SpeedometerAnalogue
TachometerAnalogue
Trip MeterDigital
ClockDigital
Fuel GaugeDigital

New BMW R12 Bike Engine

New BMW R12 Bike में 1170cc, Air/Oil-Cooled Two-Cylinder, Four-Stroke Boxer Engine दिया गया है जो 108.5 Nm टार्क जनरेट करता है.

इंजन को मैनेज करने के लिए डिजिटल इंजन मैनेजमेंट सिस्टम भी शामिल किया गया है. बाइक की अधिकतम पॉवर 95 HP और अधिकतम स्पीड 203 kmph रखी गयी है.

इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेष गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. ये मोटरसाइकिल 19.60 kmpl का माइलेज व 3.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की तीव्र गति प्रदान करती है.

New BMW R12 Bike Design & Look

New BMW R12 Bike को शानदार नये लुक के साथ भारत में पेश किया गया है जिसकी लंबाई 2199 मिमी, चौड़ाई 830 मिमी, ऊंचाई 1109 मिमी, सीट की ऊंचाई 754 मिमी, व्हीलबेस 1520 मिमी, कर्ब वजन 226 किलोग्राम, अधिकतम पेलोड 201 किलोग्राम और कुल वजन 430 किलोग्राम रखा गया है.

इसे ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, एवेंचुरिन रेड मेटैलिक और विकल्प 719 थोरियम जैसे तीन कलर वैरिएंटस में पेश किया गया है.

इसके साथ ही इसमें डीआरएल एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लाइट (आगे और पीछे) और स्वचालित हेडलैम्प को शामिल किया गया है.

New BMW R12
New BMW R12

New BMW R12 Bike Break Suspension & Tyre

New BMW R12 Bike में 310mm डुअल डिस्क फ्रंट ब्रेक और 265mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गये है. टायर का साइज़ आगे 100/90-R19 व पीछे 150/80-R16 रखा गया है.

मोटरसाइकिल में 45mm USD Telescopic Forks सस्पेंशन को आगे की तरफ व Cast Aluminium Single-Sided Swing Arm with Paralever Brace को पीछे की तरफ जोड़ा गया है.

New BMW R12 Bike Price in India

भारतीये बाज़ार में New BMW R12 Bike की कीमत 17 लाख रूपए एक्स-शोरूम तय की गयी है जिसे आप जल्द ही अपने नजदीकी बीएमडब्ल्यू शोरूम में देख पाएंगे.

BMW की इस नयी बाइक का मुकाबला भारत में Royal Enfield Himalayan 452, Kawasaki Ninja ZX-6R और Honda SP 125 से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment