हाल ही में लांच हुई Royal Enfield Himalayan 452 बाइक भारत में ऑफ रोडिंग बाइक्स की श्रेणी में सबसे आगे आ चुकी है. ये बाइक अपने शानदार डिजाईन और दमदार पॉवर के कारण लोगों के दिलों पर राज करती है.
Royal Enfield की दमदार बाइक्स अपनी स्पेसिफिक खूबियों और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए दुनियाभर में जानी जाती है.
बात करे Royal Enfield Himalayan 452 की तो ये बाइक Himalayan 450 के अपडेट वर्जन के रूप में सामने आई है जिसमें आपको काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
Royal Enfield Himalayan 452 Details
Royal Enfield Himalayan में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे. लोगों द्वारा इस बाइक की काफी डिमांड सामने आई है. आज के समय में एक्सपेंसिव बाइक्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में रॉयल एनफील्ड की लक्ज़री बाइक की सेल्स में काफी इजाफा देखा गया है. हर कोई व्यक्ति इनकी शानदार बाइक खरीदना चाहता है जिसके अंतर्गत कंपनी उपभोक्ताओं के लिए नए ऑफर निकालती रहती है.
Royal Enfield Himalayan 452 Design
Royal Enfield Himalayan में आपको वायर-स्पोक व्हील उपलब्ध किये गये है जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिलता है.
बाइक का व्हीलबेस लगभग 1510mm तक है साथ ही छोटा सिल्वर सिलेंसर भी उपलब्ध है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की डायमेंशन की बात करे तो इसकी लंबाई 2,245mm, चौड़ाई 852mm, ऊंचाई 1,316mm और इसका वजन 394 किलोग्राम के आसपास तक है.
Royal Enfield Himalayan 452 Features
कंपनी ने इस बाइक में पिछले मॉडल के मुताविक काफी बदलाव किये है और फीचर्स को भी बढ़ाया है. इस बाइक में आपको गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, एलईडी लाइटिंग, लॉन्ग-ट्रैवल यूएसडी फोर्क्स और एक मोनो-शॉक कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन जैसे फीचर्स उपलब्ध है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में स्प्लिट सीटिंग, डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन, चौड़ी विंडस्क्रीन, एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक ऊँची एलईडी हेडलाइट और स्पेसिफिक बेक फेंडर जैसी सुविधाए दी गई है.
अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स:
- बुलेट लेने का सपना करें पुरा, Royal Enfield Meteor 350 मिल रही है सिर्फ 5,065 की क़िस्त में
- New Year Offer में Royal Enfield Classic 350 ले जाए अपने घर, सिर्फ इतने रुपए होंगे देने
- Royal Enfield Himalayan 450 ने मार्केट में मचाया तहलका, सिर्फ इतने रुपए में मिल रही है ये शानदार बाइक
Royal Enfield Himalayan 452 Bike Breaking System
Royal Enfield Himalayan 452 Bike के फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है जो एंटी लॉकिंग सिस्टम से काम करते है.
बाइक में आपको राइड बाय वायर टेक्नॉलजी, डुअल चैनल ABS सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अपसाइड डाउन फॉर्क्स जैसी सिस्टम प्रणाली उपलब्ध है जो ड्राइव में मदद करने के साथ-साथ दुर्घटना को कम करती है.
Royal Enfield Himalayan 452 Powerful Engine
Royal Enfield कंपनी ने इस बाइक में 451.65cc का लिक्विड कूल्ड इंजन डाला है जो सिंगल सिलेंडर और 4 वाल्व हेड के साथ DHOC कॉन्फिगरेशन पर काम करेगा.
Himalayan 452 बाइक का इंजन 8000 आरपीएम पर 40 bhp की पॉवर और 45nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
बाइक में ऑफरोडिंग एक्सपीरियंस के लिए ट्यून सस्पेंशन और स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध किये गये है.
Royal Enfield Himalayan 452 Specification
Feature | Details |
Wheel Type | Wire-Spoke |
Wheel Size (Front/Rear) | 21 inches / 17 inches |
Wheelbase | Approximately 1510mm |
Silencer | Small Silver Silencer |
Dimensions (LxWxH) | 2245mm x 852mm x 1316mm |
Weight | Around 394 kilograms |
Features | Google Maps Integration, LED Lighting, Long-Travel USD Forks, Compact Tail Section |
Additional Features | Split Seating, Turn-by-Turn Navigation on Display, Wide Windscreen, Extended Fuel Tank, High LED Headlight, Specific Back Fender |
Braking System | Front and Rear Disc Brakes with Anti-lock Braking System (ABS) |
Safety Systems | Ride-by-Wire Technology, Dual-Channel ABS, Digital Instrument Cluster, Smartphone Connectivity, Upside Down Forks |
Engine | 451.65cc Liquid-Cooled Single Cylinder, 4-Valve DOHC Configuration |
Power | 40 bhp @ 8000 RPM |
Torque | 45 Nm |
Transmission | 6-Speed Gearbox |
Launch Date | November 7, 2023 |
Price Range (Ex-Showroom) | Approximately ₹2.50 lakh to ₹2.80 lakh |
Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price in India
Royal Enfield Himalayan 452 बाइक को भारतीय मार्केट में 7 नवम्बर 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी शुरूआती एक्सशोरूम प्राइस लगभग 2.50 लाख से लेकर 2.80 लाख रुपये के आसपास तय की गई है.
Royal Enfield Himalayan 452 Competitors
लॉन्चिंग के बाद से ही Royal Enfield Himalayan 452 बाइक Honda Hness CB350, Kawasaki Eliminator 450 और Yamaha MT 09 जैसी गाड़ियों के टक्कर में दिखाई दे रही है.