Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मात्र 22,764 रुपए में New Mahindra Bolero को ले आए अपने घर, आज ही करें ये शुभ काम

New Mahindra Bolero EMI Offer Details: Mahindra Bolero इंडिया की सबसे दमदार गाड़ियों में से एक है. इसमें आरामदायक सीट के साथ पावरफुल इंजन और स्पेसिफिक फीचर्स देखने को मिलते है.

Mahindra कंपनी की Bolero का मस्कुलर डिजाईन Thar के समान लगता है. इसका शक्तिशाली इंजन, विशाल इंटीरियर और ऑफ-रोड क्षमताएं लोगों को काफी पसंद आती है.

New Mahindra Bolero EMI Offer

अगर आप गाडियों के शौकीन है और अपने लिए एक पावरफुल गाड़ी खरीदना चाहते है तो Mahindra Bolero आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा क्यूकि कंपनी आपको तगड़ा EMI ऑफर दे रही है जिसके जरिए आप भी New Mahindra Bolero के मालिक बन सकते है.

Mahindra Bolero

इस EMI ऑफर के अंतर्गत आप 50,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके Mahindra Bolero कार को अपने घर लेकर आ सकते है.

New Mahindra Bolero की EMI ट्रांजेक्शन पर बैंक 8% की दर से ब्याज लगाएगी और बाकी के पैसों का भुगतान 5 साल के अंतराल में किश्त के रूप में करना होगा जिसमें प्रतिमाह 22,764 रुपये भरने होंगे.

Mahindra Bolero Outdoor Design

Mahindra Bolero का उपयोग पूरे भारत में एक स्क्वाड कार के रूप में किया जाता है क्यूकि ये एक किफायती और काफी मजबूत कार है जो चट्टानों से भी छलांग लगाने में सक्षम है.

इसका बाहरी डिजाईन लोगों को बहुत आकर्षित करता है ये कार आपको तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें पहला सिल्वर, दूसरा ब्राउन और तीसरा वाइट है.

रियर विंडो वाइपर, व्हील कवर, विन्डो डिफॉग्गर, विंडो वॉशर, साइड स्टेपर, क्रोम ग्रिल, हलोजन हेडलैम्प्स और इंटरग्रेटेड एंटीना कार के बाहरी हिस्सों में आते है.

New Mahindra Bolero Interior Design

New Mahindra Bolero के इंटीरियर में पॉवर खिड़कियां लगी हुई है जिसको स्विच से कनेक्टेड किया गया है और गाड़ी में आपको सात सीट उपलब्ध है जो बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ स्पेस्फुल सीट है.

Mahindra Bolero Car

कार में डिजिटल उपकरण क्लस्टर, डुअल टोन डैशबोर्ड, USB कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, मजबूत स्टेरिंग और काफी बड़ा सर्फेस एरिया भी उपलब्ध है.

New Mahindra Bolero Features

महिंद्रा बोलेरो में आपको एयर कंडीशनर सिस्म देखने को मिलेगा जो गाड़ी की हवा को साफ करता है और टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है.

ड्राईवर की सीट पर एयरबैग उपलब्ध किया गया है जो दुर्घटना के समय तेजी से ओपन हो जाता है और गाड़ी के फ्रंट में एक पॉवर विंडोज़ अटेच है जो ड्राइविंग के समय काफी उपयोगी है.

पॉवर स्टियरिंग के साथ व्हील कवर भी लगाया हुआ है जो ड्राइविंग के समय आपके हिसाब से काम करेगा.

Mahindra Bolero में रिमोट फ्यूल लिड ओपनर, फ्रंट और रियर में कप होल्डर, पावर विंडोज़-रियर, हीटर, वैनिटी मिरर, पॉवर आउटलेट, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट जैसी सुविधाएदी गई है.

गाड़ी में कुछ खास फीचर्स जैसे एडजस्टेबल हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर, यूएसबी चार्जर, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और गियर शिफ्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Mahindra Bolero Car Safety Features

Mahindra Bolero EMI

Mahindra Bolero कार में इंजन इम्मोबिलाइज़र, सीट बेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और स्पीड अलर्ट सेंसर जैसे फीचर्स उपलब्ध है जो यातायात को काफी सुरक्षित और आरामदायक बनाते है.

Mahindra Bolero Amazing Engine Details

महिंद्रा बोलेरो में 1493cc का का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो तीन बड़े सिलेंडरों से अटेच है. इसका इंजन 3600आरपीएम पर 74.96बीएचपी की पॉवर और 1600-2200rpm पर 210Nm का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करने में सक्षम है जो 16.0 किमी/लीटर माइलेज देता है.

गाड़ी को 5-स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया जाता है और खराब रास्तों पर Bolero 2WD ड्राइविंग प्रणाली काम करती है जो सिंगल प्लेट क्लच से जुड़ी हुई है.

इसके साथ ही आप Mahindra Thar 5 Door, Mahindra XUV 400 Electric, Maruti Suzuki Dzire, और New Nissan Qashqai SUV 2024 के डिटेल्स एक बार अवश्य देखें.

Mahindra Bolero Full Specifications

FeatureDetails
Engine TypemHAWK75
Displacement (cc)1493
Maximum Power (BHP)74.96 @ 3600 RPM
Maximum Torque210 Nm @ 1600-2200 RPM
Cylinder Number3
Valves per Cylinder4
Transmission Type5-Speed Manual
Drive Type2WD
Fuel TypeDiesel
Mileage (ARAI)16.0 km/liter
Fuel Tank Capacity (liters)60
BS VI ComplianceYes (2.0)
Top Speed (km/h)125.67
Front SuspensionFSD Coil Spring
Rear SuspensionRigid Leaf Spring
Steering TypePower
Ground Clearance (laden)180 mm
Wheelbase2680 mm
Front BrakesDisc
Rear BrakesDrum
Length (mm)3995
Width (mm)1745
Height (mm)1880
Boot Space (liters)370
Seating Capacity7
Doors5

Mahindra Bolero Top Model Price in India

भारतीय मार्केट में Mahindra Bolero एक्सशोरूम प्राइस लगभग 9.79 लाख रुपये से 10.80 रुपये के आसपास है. महिंद्रा कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट वर्जन को भारत में लॉन्च करने जा रही है.

Mahindra Bolero Car Rivals

मारुति सुजुकी अर्टिगा और महिंद्रा बोलेरो एक दुसरे के तगड़े प्रतिद्वंदी माने जाते है. मार्केट में उपलब्ध स्कॉर्पियो क्लासिक और टाटा की गाड़ियों से भी बोलेरो की टक्कर जताई जाती है.

Leave a Comment