Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Honda H’ness CB350 Bike पर मिल रहा है तगड़ा ऑफर, एक से बढ़कर एक फीचर्स है इस धांसु बाइक में

Honda कंपनी की H’ness CB350 Bike का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसके लॉन्च के दौरान भारतीय मार्केट में तहलका मच गया और व्हीकल प्रोडक्शन में सबसे आगे आ गई थी.

Honda H’ness CB350 बाइक का शानदार डिजाईन आज-कल के यूथ में काफी प्रचलित होता जा रहा है. इस बाइक में आपको शक्तिशाली इंजन प्रणाली और नये फीचर्स देखने को मिलते है.

H'ness CB350 (

लॉन्च होने के बाद H’ness CB350 ने पिछले साल मार्केटिंग के मामले में सभी गाड़ियों को पीछे चोर दिया था और मार्केट में अपना अलग रुतवा कायम किया.

Honda H’ness CB350 Bike EMI Offer

Honda H’ness CB350 Bike को लॉन्च किये हुए तीन साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन लोगों में इसका क्रेज आज भी बरकरार देखा जा सकता है.

अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक से परेशान होकर Honda H’ness CB350 Bike को खरीदने का सपना देख रहे है तो हौंडा कंपनी लेकर आई है आपके लिए धमाकेदार EMI Offer है जिसके अंतर्गत 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके Hness CB35 बाइक को अपने घर ला सकते है.

EMI प्लान बैंक तहत बैंक से पैसों के ट्रांजेकसन पर 6% दर की ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट करने के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 36 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसके अंदर प्रतिमाह आपको 6,658 रुपये किश्त के रूप में भरने होंगे.

Offer DetailsAmount (INR)
Down Payment20,000
Loan Amount (H’ness CB350 Bike)Remaining cost – 20,000
Interest Rate (EMI Plan under bank transaction)6% (Depend Bank To Bank)
Loan Tenure (EMI Period)36 months
Monthly EMI Payment6,658 rs/-

Honda H’ness CB350 Bike Design

Honda H’ness CB350 का डिजाईन रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के समान देखने को मिला है. इस बाइक को ऑफरोडिंग के लिए दमदार बाइक माना जाता है क्यूकि उबड़-खाबड़ रास्तों को ये आराम से पास कर लेती है और सामान्य बाइक से बेहतर परफॉरमेंस देती है.

बाइक के धातुई फ़ेंडर को लम्बा रखा गया है और स्प्लिट डिजाइनिंग के साथ मैटेलिक फोर्क को कवर किया गया है.

Honda H'ness CB350 Bike

H’ness CB350 Bike में हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स सिस्टम देखने को मिलता है.

गाड़ी के फ्रंट की तरफ 310mm डिस्क ब्रेक के साथ 19 इंच का अलॉय व्हील और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गये है.

H’ness CB350 बाइक मार्केट में आपको पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटालिक, मैट डन ब्राउन, मैट ग्रीन मार्शल मेटालिक और प्रेशियस रेड मेटालिक जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध है.

Honda H’ness CB350 Bike Features

Honda H’ness CB350 Bike की सभी लाइट्स LED सिस्टम पर आधारित है जो नॉर्मल लाइट से 10 गुना ज्यादा तेज होती है.

बाइक में आपको क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट, मिरर, टेललैंप, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

H’ness CB350 बाइक में स्टॉप करने के लिए स्विच की व्यवस्था और स्लिपर क्लच की सुविधा उपलब्ध की गई है.

गाड़ी के कुछ खास फीचर्स जैसे हैजर्ड, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डुअल-हॉर्न शामिल है.

Honda H’ness CB350 Engine

Honda H’ness CB350 बाइक में  348.36cc का एयर-कूल्ड देखने को मिलता है जो 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 नेवेज़ का पीक टोर्क जनरेट करना है.

Honda H'ness CB350

इसके इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो स्पेसिफिक-एंड-असिस्ट क्लच के साथ काम करते है.

Honda H’ness CB350 Bike Price in India

Honda H’ness CB350 बाइक को भारतीय मार्केट में 10 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके दो वेरिएंट भी उपलब्ध है

इस दमदार बाइक की एक्सशोरूम प्राइस लगभग 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक सिमित है.

Honda H’ness CB350 Bike Rivals

ये बाइक मार्केट में उपलब्ध Kawasaki Eliminator 450, Yamaha MT 09 और Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम है.

Leave a Comment