Tata Avinya Electric Car Launch Date 2024 in India: इलेक्ट्रोनिक कार के क्षेत्र में भारत के अन्दर टाटा की भागीदारी को काई नहीं नकार सकता है। टाटा कम्पनी भारतीय इलेक्ट्रोनिक कार मार्केट में 72 प्रतीशत का योगदान देती है। इस भागीदारी के साथ टाटा भारत में इलेक्ट्रोनिक कार की सबसे बड़ी मेन्यूफेक्चर कम्पनी बन गयी है।
अब वह अपने सभी राइवल को पीछे छोड़ भारतीयों के लिए टैस्ला जैसी इलेक्ट्रोनिक कार, Tata Avinya लेकर आ रही है।
यह एक इलेक्ट्रिनीक कार है जो अपने Futuristic माॅडल के लिए चर्चा का विषय बन गई है।
Tata Avinya Electric Car Launch Date in India
टाटा कम्पनी का यह वो प्रोजैक्ट है जो Tesla जैसी विदेशी कम्पनीयों की भी नींद उडाये हुए है। इस कार की पहली झलक 2022 में देखने को मीली थी। यह टाटा का 3rd Generation का प्रोजेक्ट है। इस कार के फस्ट लुक ने ही लोगों को दिवाना बना रखा है।
Tata Avinya में अविन्या एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है ‘Innovation’ and ‘Beauty‘. यह भारत को भी प्रदर्शित करता है। यह एक 5 सीटर एसयूवी है।
जब इस प्रोजेक्ट को टाटा कम्पनी ने पहली बार लोगों के लिए पब्लिश किया तब इसने काफी चर्चा बटोरी थी। Tata Avinya Electric Car को जनवरी 2025 तक लाॅन्च किया जाएगा। हाल ही में टाटा ने अपने नई New TATA Harrier EV Details शेयर कर दी है।
Tata Avinya Electric Design & Look
टाटा कम्पनी का दावा है कि अविन्या कार में एसयूवी जैसी प्रतिभा है और एमपीवी जैसा आराम देगी।
टाटा कम्पनी के अधिकारीयों ने इसके डिजाइन के बारे में बताते हुए कहा है कि यह Catamaran से प्रेरित है।
कम्पनी का दावा है कि अविन्या का डिजाइन भविष्यवादी और स्मूद है। इसके अलावा इसकी लम्बाई 4.3 मीटर होगी।
अगर बात की जाए इसमें उपयोग की गई टैक्नोलोजी की तो इसके अन्दर अल्ट्र फास्ट चार्जींग दी गयी है जो इसको 20 मीनट चार्ज करने पर 500 किमी तक ले जाने की शक्ति रखती है।
वहीं साथ ही में बटरफ्लाई दरवाजे, ओरावीएम के रूप में काम करने वाले कैमरे, एलईडी टेल लाइट और एलईडी लाइट बार जैसे फिचर्स दिये जाएंगे। साथ ही आप New Electric BMW i5 EV Details भी एक बार जरुर चेक कर सकते है।
Tata Avinya Interior & Exterior
वैसे तो आज कल कम्पनीयाँ अपनी कार में एक फुल स्क्रीन देती है पर इस कार में एक फुल स्क्रीन न देकर स्टेरिगं व्हील पर एक छोटी स्क्रीन दी गई है।
इसमें किसी प्रकार का कोई स्विच नहीं दिया गया है क्योंकि कम्पनी वाॅयस कमाण सिस्टम पर जोर दे रही है। इसी के साथ इसकी छत को पूरा ग्लास से बनाया गया है जिससे बिना सनरूफ खोले बरसात के मौसम का पूरा लुप्त मिल सके।
इसमें आगे घूमने वाली सीटों का प्रयोग किया गया है। हेडरेस्ट से जुडे स्पीकर और डैशबौर्ड माउंटेड सांउडबार भी दिया गया है।
वहीं अगर बात करें इसके आउटर लुक की तो इसमें फ्रन्ट की ओर बड़े डीआरएल हैं, जो टाटा के लोगो पर खतम होते हैं.
साथ ही में बटरफ्लाई दरवाजे, ओरावीएम के रूप में काम करने वाले कैमरे, एलईडी टेल लाइट और एलईडी लाइट बार जैसे फिचर्स दिये जाएंगे.
अगर इसके बैक लुक को देखे तो इसमें पीछे फ्रन्ट की ही तरह बड़ी टेल लाइट है जो की टाटा के लोगो पर खतम होती है।
Tata Avinya Electric Car Battery Performance
अगर बात की जाए कम्पनी की तरफ से की गई घोषण की तो कम्पनी का कहना है कि यह कार अधिकतम 500 किमी. तक सफर कर सकेगी और यह 30 मीनट से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी।
Tata Avinya Electric Price in India
मार्केट में टाटा कार की डिमाण्ड बनी रहती है और अविन्या के लाॅन्च होने से पहले से ही लोगों में इसके प्रति उत्साह देखा जा सकता है.
इसी उत्साह के चलते कम्पनी ने भी इसके प्राइज का अनुमान देते हुए कहा है कि इसकी प्राइज 30 से 60 लाख के मध्य में होगी।
Tata Avinya Electric Car Rivals
Tesla, Mahindra XUV400 EV, Hyundai Kona Electric जैसी कम्पनीयाँ अविन्या को टक्कर देने के लिए अपनी Electric XUV मार्केट में ला रही है।