Tecno Spark 20 Pro Plus Smartphone Launch Date 2024: Tecno चीन की एक नई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है जिसने कुछ ही सालो के अन्दर अपना कारोबार खड़ा किया है. यह कम्पनी ज्यादातर मार्केटिंग अफ्रीकी, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशियाई, दक्षिण एशियाई, लैटिन अमेरिकी और पूर्वी यूरोपीय बाजारों में करती है.
Tecno कम्पनी के स्मार्टफोन काफी बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ शानदार स्पेसिफिक फीचर्स और दमदार प्रोसेसर में आते है जो हमें सिर्फ महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते है.
इनके स्मार्टफोन की मार्केटिंग दुनियाभर काफी बड़े स्तर पर होती है. पिछले साल के आकड़ो के अनुसार Tecno ने 81.134 बिलियन से भी ज्यादा की मार्केटिंग की थी.
कम्पनी ने कुछ समय पहले ही Spark 20 सीरिज के अन्दर Tecno Spark 20 और Tecno Spark 20 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था जिसके अपडेट वर्जन के रूप में अब Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया जायेगा. इस सीरिज का सबसे अडवांस स्मार्टफोन माना जा रहा है.
Tecno Spark 20 Pro Plus Smartphone Launch 2024
Tecno ने अपने ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro+ को मार्केट में लॉन्च करने की जानकारी सोशल मिडिया पर उपलोड कर दी है. भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन जनवरी 2024 तक देखा जाएगा.
Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन की दमदार परफॉरमेंस के लोग दीवाने हो गये है. स्मार्टफोन में 108MP कैमरा के साथ जिसका सेल्फी कैमरा भी 32MP का दिया गया है.
लोगो द्वारा इंटरनेट पर Tecno Spark 20 Pro+ से सम्बंधित काफी तर्क साँझा किये है. लेकिन बेहतर जानकारी के लिए आप आगे पड़ते रहिये.
Tecno Spark 20 Pro Plus स्मार्टफोन के जाने फीचर्स
आपको हम बता दे की Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन में 6.6-इंच कि फुल-HD+ डिस्प्ले दी गयी है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश की दर से काम करेगी जिसमे मैक्सीमम ब्राइटनेस 1000 निट्स की होगी. डिवाइस में कर्व्ड बैक पैनल भी डाला गया है जिसका कर्व 56.5 डिग्री होगा.
Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 SoC शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमे 6nm का फेब्रिकेशन्स निर्मित चिपसेट डाली गयी है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर वर्क करती है. Tecno ने इस स्मार्टफोन में एर्गोनॉमिक्स और इन-हैंड फील के सिस्टम पर बहुत एडवांस कार्य किया है.
कम्पनी ने Tecno Spark 20 Pro+ में 8gb RAM कि दी है जो Memory Fusion टेक्नोलॉजी के अन्दर वचुर्अल रैम में काम्वाइन होकर 16GB RAM पर परफॉरमेंस देता है. रैम के साथ 256GB का storage भी मिलेगा.
इस स्मार्टफोन में सबसे एडवांस एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो अभी तक ये सिस्टम सिर्फ महंगे स्मार्टफोन में ही डाला जाता था. फोन के वेसिक फीचर्स जेसे वाई-फाई, ब्लूटूथ कोन्नेक्टिविती, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम पॉट और C टाइप स्पॉट भी उपलब्ध है.
Tecno Spark 20 Pro+ 5G बैटरी और कैमरा
Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी जो स्मार्टफोन को 30 मिनट के अन्दर 0% से 100% कर सकती है.
कम्पनी ने स्मार्टफोन में 108MP का डिजिटल लेंस से अटेच रियर कैमरा दिया है जो LID फ़्लैश रिंग के अन्दर आता है. फोन के बेकपेनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
इसमें का सेल्फी कैमरा भी 32MP का दिया जायेगा. Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन का कैमरा AI फीचर के साथ फोटो केप्चर कर लेता है.
फीचर्स | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.6 इंच फुल-एचडी+ कर्व्ड बैक पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, 56.5 डिग्री कर्वेचर |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलियो G99 एसोसी, 6 एनएम फैब्रिकेशन, 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड |
रैम | 8 जीबी रैम + मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी (वर्चुअल 16 जीबी रैम) |
स्टोरेज | 256 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 14 |
कनेक्टिविटी | वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी |
प्राइमरी बैटरी | 5000mAh के साथ 33W फास्ट चार्जिंग (0% से 100% तक 30 मिनट में) |
कैमरा | 108MP डिजिटल लेंस वाला LID फ्लैश रिंग, त्रि-पल कैमरा सेटअप |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
कैमरा फीचर्स | एआई-पावर्ड फोटो कैप्चर |
Tecno Spark 20 Pro+ Smartphone Launch Price in India
जिस तरह Tecno ने इस स्मार्टफोन की बेहतरीन परफॉरमेंस और लाजबाब खूबियों के साथ लोगो का दिल जीत लिया है इसी तरह Tecno Spark 20 Pro+ की मार्केट प्राइस का भी खुलासा करके लोगो के दिलो पर राज कर लिया है. स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद इसकी मार्केट में लगभग 12000 रुपये के आसपास तय की गयी है.
Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन का मुकाबला
Tecno का यह धांसू स्मार्टफोन 12000 रुपये की रेंज में आने वाले Realme 11 5G, OPPO Find X7 Series, realme C11, Redmi 9A जैसे फोन से मुकाबला करेगा.
Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन आपको मैजिक स्किन ग्रीन, मूनलाइट ब्लैक, फ्रॉस्टी आइवरी और सनसेट ब्लश जेसे कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा.