Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

2024 की नई Bajaj Pulsar NS200 में होगा पावरफुल इंजन जो देगी शानदार माइलेज, मात्र इतनी होगी कीमत

Bajaj के Pulsar मॉडल्स इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट के अंदर काफी फेमस है जिनके यूनिक लुक और शानदार परफॉरमेंस युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों को बेहद पसंद आते है.

कंपनी की Bajaj Pulsar NS200 Bike का पिछला मॉडल साल 2023 में नंबर बन सेलिंग व्हीकल के रूप में नजर आया था जिसके कारण 2024 वेरिएंट का भी क्रेज दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है.

Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200 में आपको 199 सीसी का बेहतरीन इंजन देखने को मिल जाता है जिसमें टेम्प्रेचर को मेन्टेन रखने के लिए एयर-कूल्ड प्रणाली शामिल की गई है.

Bajaj Pulsar NS200 Bike Offer Details

Bajaj Pulsar NS200 Bike की डिमांड को देखते हुए कंपनी तगड़ा EMI Offer लेकर आई है जिसके तहत मात्र 15000 रुपये का डाउनपेमेंट करके इस बेहतरीन बाइक के मालिक बन सकते है.

ईएमआई प्लान के अंदर बैंक से Pulsar NS200 Bike पर 9.00% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 42 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है.

प्रतिमाह आपको 4,386 रुपये Bajaj Pulsar NS200 की किश्त के रूप में भरने होंगे साथ ही कीमत की बात करे तो इस प्लान के अंदर बाइक की टोटल प्राइस 1,84,212 रुपये देखने को मिलती है.

DescriptionDetails
Bike ModelBajaj Pulsar NS200
Down Payment₹15,000
Loan Amount₹1,57,514
Interest Rate9.00% per annum
Loan Term42 months
Monthly Installment (EMI)₹4,386
Total Price (Loan + Down Payment)₹1,84,212

Bajaj Pulsar NS200 Bike Design and Colors

Bajaj Motors कंपनी की Pulsar NS200 एक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक के रूप में देखने को मिलती है जिसका लुक पल्सर के पुराने मॉडल के समान लगता है.

Pulsar NS200 Bike का डायमेंशन 2017 मिमी लंबाई, 1195 मिमी चौड़ाई, 804 मिमी ऊंचाई और व्हीलबेस 1363 मिमी तक सीमित है साथ ही इसका वजन लगभग 158 किलोग्राम के आसपास तक होगा.

Pulsar NS200

भारतीय मार्केट के अंदर ये बाइक आपको बर्न्ट रेड, मेटालिक पर्ल व्हाइट, प्यूटर ग्रे, सैटिन ब्लू, एबोनी ब्लैक और पर्ल मेटालिक व्हाइट जैसे 6 कलर विकल्पों में उपलब्ध की जाएगी.

Pulsar NS200 Bike Features and Braking System

Pulsar NS200 Bike के अंदर एडवांस फीचर्स से लेकर सेफ्टी के लिए बेहतर सिस्टम प्रणाली देखने को मिलती है जो आपकी ड्राइविंग को सेफ व सुविधाजनक बनाएगी.

बाइक के अंदर अपसाइड डाउन फोर्क्स, टच स्क्रीन डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी कॉल व एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ईंधन गेज, डिजिटल ईंधन गेज और खतरा चेतावनी संकेतक जैसे फीचर्स मौजूद है.

Bajaj Pulsar NS200 में स्प्लिट सीट के साथ ट्यूबलेस टायर, मिश्र धातु के पहियें, एबीएस – एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्लिपर क्लच जैसे सुविधाएँ दी गई है.

मोटरसाइकिल के फ्रंट व रियर की दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम का यूज किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक का व्यास 300 मिमी और रियर ब्रेक व्यास लगभग 230 मिमी तक है.

Bajaj Pulsar NS200 Bike Engine and Mileage

Bajaj Pulsar NS200 Bike में 199 सीसी का इंजन लगा हुआ आयेगा जिसमें टेम्प्रेचर को मेन्टेन रखने के लिए एयर-कूल्ड जैसी टेक्नोलॉजी आती है.

पल्सर NS200 का इंजन 9750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

NS200

स्पीड के लिए बाइक में 6-गियर बॉक्स डाले गये है साथ ही एक बड़ा ईंधन टैंक दिया जायेगा जिसमें 12 लीटर तक फ्यूल स्टोर किया जा सकता है.

ये दमदार गाड़ी माइलेज के मामले में सबकी बाप है जो 40.36 किमी/लीटर की माइलेज देती है. बाइक की इंजन प्रणाली bs6-2.0 तकनीक पर आधारित है.

Pulsar NS200 Bike Full Specifications

CategoryDetails
Engine Displacement199 cc
Max Torque18.74 Nm @ 8000 rpm
Cooling SystemLiquid Cooled
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
Gear Box6 Speed
Bore72 mm
Stroke49 mm
Emission TypeBS6-2.0
Seat TypeSplit
Mileage (City/Highway/Overall)40.36 kmpl
Body TypeSports Naked Bikes, Sports Bikes
Fuel Capacity12 L
Saddle Height807 mm
Ground Clearance168 mm
Wheelbase1363 mm
Kerb Weight158 kg
Front Brake Diameter300 mm
Rear Brake Diameter230 mm
Power to Weight Ratio155 PS/tonne
Peak Power24.5 PS @ 9750 rpm
Drive TypeChain Drive
TransmissionManual
Front SuspensionUSD
Rear SuspensionMonoshock
Front Tyre Size100/80-17
Rear Tyre Size130/70-17
Wheel SizeFront: 431.8 mm, Rear: 431.8 mm
Wheels TypeAlloy
FramePerimeter
Tyre TypeTubeless

Bajaj Pulsar NS200 Bike Price in India

Bajaj Motors द्वारा Pulsar NS200 Bike की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1.49 लाख रुपये देखने को मिलती है.

Bajaj Pulsar NS200 Bike Rivals

Bajaj Pulsar NS200 Bike के मार्केट में आने से TVS Raider, Suzuki GSX-8S व Yamaha R15 जैसी गाड़ियों को हार का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Comment