Goat Farming Loan 2023: वर्तमान समय में हर व्यक्ति स्वयं का बिजनेस प्रारंभ करना चाहता है. लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक होता है. पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जो ग्रामीण क्षेत्र से जन्मा है जिसे ग्रामीण लोग आसानी से कर सकते हैं.
पशुपालन में भी सबसे ज्यादा किफायती व्यवसाय है बकरी पालन जिसे मध्यम स्तर से प्रारंभ किया जा सकता है लेकिन जिन लोगों के पास बकरी पालन के लिए पूंजी नहीं है वो बैंक द्वारा बकरी पालन के लिए लोन प्राप्त कर व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं.
आज इस अर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की बकरी पालन लोन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें? साथ ही बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या है? आदि.
Goat Farming Loan 2023
बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे ज्यादा उन्नति करने वाला व्यवसाय है. इस व्यवसाय में काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
यही कारण है की ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन योजना के तहत Goat Farming Loan मुहैया कराया जाता है जिसका उपयोग बकरियों की खरीदी, चारा और उनके रहने के लिए टिन शेड बनाने के लिए कर सकते हैं.
बकरी पालन हेतु 2 प्रकार से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. पहले तरीके के अनुसार आप बैंकों से लोन/ऋण ले सकते हैं.
दुसरे तरीका उनके लिए है जिन्होंने पहले से ही बकरी पालन शुरू कर दिया है उसको ठीक प्रकार से चलने के लिए बकरी पालन हेतु वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं.
Key Highlights of Goat Farming Loan
आर्टिकल | बकरी पालन हेतु लोन के लिए आवेदन कैसे करें |
राज्य | राजस्थान |
उद्देश्य | राज्य में बेरोजगारी कम करने एवं किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए |
लाभार्थी | बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े लोग |
कुल लागत | कुल लागत पर मिलने वाली सब्सिडी 33 % |
हेल्पलाइन नंबर | 06122230642 |
बकरी पालन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Goat Farming Loan हेतु बैंकों में कुछ आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना जरुरी होता है. जिनके बिना बैंकों द्वारा लोन को अस्वीकृत कर दिया जाता है. बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्लिखित रूप से हैं.
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खता विवरण
- व्यवसाय सम्बंधित जगह का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- अन्य (पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड)
- बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- भूमि रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट
बकरी पालन लोन योजना के लाभ
- ग्रामीण क्षेत्रों में जिन किसानों के पास फसल योग्य भूमि नहीं है वो बकरी पालन व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
- बकरी पालन के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है.
- अन्य पशुपालन की तुलना में बकरी पालन कम जगह व चारे के साथ किया जा सकता है.
- बकरियों से मिलने वाले दूध के अलावा आप मांस, चमड़ा और रेशों द्वारा भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- बकरियों के मल मूत्र का उपयोग आप खाद के रूप में कर सकते हैं.
- बकरी पालन हेतु राज्य सरकार 25% और केंद्र सरकार 33% तक सहायता राशि प्रदान करती है.
बकरी पालन हेतु लोन के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है.
- बकरी पालन व्यवसाय के लिए आवेदक के पास कम से कम 20 बकरी और 1 बकरा होना आवश्यक है तभी आप किसी बैंक द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- इस व्यवसाय के लिए आपके पास कम से कम 0.25 एकड़ भूमि पशुओं के चारागाह के लिए होना आवश्यक है और यदि नहीं है तो किसी की भूमि किराये पर लेकर आप बैंक से अग्रीमेंट के रूप में भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- इस योजना के तहत लाभ प्रदान करने के लिए राज्य की महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रधानता दी जायेगी.
कोन से बैंक बकरी पालन के हेतु लोन देते हैं
विभिन्न सरकारी और निजी बैंकों द्वारा bakari palan ke liye loan दिया जाता है. बकरी पालन के लिए लोन देने वाले बैंक निम्न प्रकार से हैं.
- एसबीआई बैंक
- केनरा बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- बकरी पालन के लिए मुद्रा लोन
इसके अलावा आप नाबार्ड के तहत निम्न बैंकों और निजी संस्थानों से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- वाणिज्य बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- कॉमर्शियल बैंक
- शहरी बैंक
- ग्रामीण बैंक
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
विशेषता | SBI Bank | IDBI Bank | Canara Bank | NABARD Loan | Mudra Loan |
लोन की राशि(₹) | ₹50,000 से ₹50 लाख | ₹50,000 से ₹50 लाख | ₹50,000 से ₹50 लाख | ₹50,000 से ₹20 लाख | ₹50,000 से ₹5 लाख |
लोन की समयावधि | 2 से 10 वर्ष | 2 से 5 वर्ष | 1 से 5 वर्ष | 2 से 10 वर्ष | 1 से 7 वर्ष |
ब्याज दर(%) | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.00% से 12.00% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष |
बकरी पालन हेतु लोन के लिए आवेदन कैसे करें
राज्य का जो भी नागरिक इस व्यवसाय को प्रारंभ करना चाहता है परन्तु उसके पास पर्याप्त राशि नहीं है वो व्यक्ति बैंक द्वारा लोन लेकर Goat Farming Loan प्राप्त कर सकता है. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्लिख्त रूप से दी गयी है.
- सर्वप्रथम आवेदक को अपने क्षेत्र के ब्लॉक या खण्ड विकास कार्यालय में जाना होगा.
- अब आपको कार्यालय अधिकारी को बकरी पालन व्यवसाय के बारे में जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद आपको एक कोरे कागज पर बकरियों की संख्या, कीमत, चारे और मेडिकल का खर्च लिखकर उनको देना होगा.
- अगर आवेदक SC जाति वर्ग से है तो उसे एक विशेष कॉम्पोनेन्ट स्कीम के साथ लोन मिलेगा और जनरल या OBC वर्ग से है तो आंबेडकर विशेष योजना के तहत लोन दिया जाएगा.
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति को जमा करना होगा.
- सम्बंधित कार्यालय अधिकारी द्वारा बकरी पालन लोन के लिए आपकी एक फाइल तैयार कर दी जायेगी.
- फाइल उस बैंक में भेज दिया जाएगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं.
- जिसके बाद बैंक द्वारा एक अधिकारी आपके स्थान पर आकर आपके बताए गये विवरण की पुष्टि करेंगे.
- सभी जानकारी सही निकलने पर बैंक अधिकारी आपके लोन आवेदन के लिए सब्सिडी की डिमांड ब्लॉक से करेंगे. क्योंकि सब्सिडी हमेशा किसी योजना के तहत प्रदान की जाती है.
- जैसे ही ब्लाक द्वारा आपकी सब्सिडी बैंक में प्रदान कर दी जायेगी आपको बैंक में जाकर मांगी गयी सभी डिटेल्स को दर्ज करना होगा फिर आपको बैंक द्वारा लोन दे दिया जाएगा.
FAQ – Goat Farming Loan 2023
इस व्यवसाय के लिए आवेदक के पास कम से कम 0.25 एकड़ जमीन होना आवश्यक है और यदि आपके पास नहीं है तो आप जमीन किराए पर लेकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
गोट फार्मिंग व्यवसाय के लिए आप सरकार की नाबार्ड योजना का उपयोग कर सकते हैं जिसमे आपको बकरी पालन के लिए सब्सिडी प्रदान की जायेगी लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए आपको सार्वजानिक बैंक जैसे एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और अन्य ग्रामीण बैंकों से लोन लेना होगा.
वाणिज्य बैंक
राज्य सहकारी बैंक
कॉमर्शियल बैंक
शहरी बैंक
ग्रामीण बैंक
राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
इस व्यवसाय में आपको 20 बकरियों पर लगभग 50,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है.
व्यवसाय के लिए आप विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंक द्वारा और नाबार्ड योजना के तहत भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.