होंडा ऑटोमोबाइल दुनिया की जानी-मानी पाँच व्हीकल निर्माता कंपनी में से एक है जो अपनी गाड़ियों में काफी यूनिक वर्जन पेश करती रहती है.
कंपनी की Honda BR-V Car के कई मॉडल आपने मार्केट में जरुर देखे होंगे जिसमें शानदार इंजन, प्रीमियम फीचर और बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलते है.
पुराने मॉडल्स की सक्सेस के बाद Honda कंपनी लेकर आई है BR-V N7X Edition वेरिएंट को जो पिछली पीढ़ी की कमियों को दूर करते हुए एक बेहतर और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश की जाएगी.
Honda BR-V N7X Edition Car Launch Date in India
Honda BR-V N7X Edition Car को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा. फ़िलहाल Indonesia International Motor Show (IIMS) में इसकी पेशकश हो चुकी है.
कंपनी ने अपनी तरफ से Honda BR-V N7X Edition कार की लॉन्च डेट संबंधी कोई जानकारी इंटरनेट पर शेयर नहीं की गई है हालाँकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार N7X Edition Model को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा.
Honda BR-V N7X Edition SUV Car Design Review
Honda BR-V N7X Edition कार के डिजाईन की बात करे तो इसकी प्रीमियम बनावट आपको एक लक्ज़री वाइव देगी जिसमें अंदर की तरफ सीट, स्टेरिंग और गियर सिफ्टर पर लेदर डिजाईन देखने को मिलेगा.
BR-V N7X Edition Car एक SUV वर्जन है जिसमें 7 आरामदायक सीट उपलब्ध की गई है साथ ही कार की बाहरी साइड एलइडी हैडलाइट्स, बंपर, स्टाइलिश ग्रिल, डीआरएल और स्पेसिफिक सनरूफ शामिल किये गये है.
- Nissan Magnite Kuro Edition EMI Offer Details
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Break & Suspension
New Honda BR-V N7X Edition Car Features Specifications
New Honda BR-V N7X Edition SUV Car के अंदर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फिट किया गया है जो गूगल मैप के साथ गाड़ी के कुछ मैन्युअल फीचर को कंट्रोल करने में सहायक है.
BR-V N7X Edition Model में आपको जीपीएस कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जर और वायरलेस चार्जर की सुविधा भी मौजूद है.
इस होंडा कार में पावर रिट्रैक्टेबल ORVMs LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ काले दरवाज़े के हैंडल, 17 इंच के काले रंग के अलॉय व्हील्स, डार्क क्रोम BR-V बैजिंग, काली साइड गार्निश और काली शार्क फिन एंटीना जैसे सिस्टम भी दिए जायेंगे.
गाड़ी में सेफ्टी की दृष्टि से 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट व रियर की दोनों साइड डिस्क ब्रेक प्रणाली का यूज किया गया है जो कार की स्पीड को मेन्टेन रखते है.
Upcoming Honda BR-V N7X Edition Car Engine
Upcoming Honda BR-V N7X Edition SUV में 1.5L DOHC i-VTEC इंजन दिया जायेगा जो इंजन 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉक पावर को जनरेट करने में सक्षम होगा.
अगर आप लम्बे रूट के हिसाब से एक बेहतरीन गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो Honda BR-V N7X Edition Model आपके लिए लाजबाब ऑप्शन होगा जो 21.9 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी.
Honda BR-V N7X Edition Full Details
Feature | Description |
Design | Premium design with luxurious leather detailing on seats, steering, and gear shifter. |
Exterior Features | LED headlights, stylish bumpers, grille, DRLs, specific sunroof, and 17-inch alloy wheels. |
Interior Features | 7-inch touchscreen infotainment system with Google Maps integration, GPS connectivity, Bluetooth, USB Type-C charger, and wireless charger. |
Safety Features | 6 airbags, hill start assist, front and rear disc brake system. |
Engine | 1.5L DOHC i-VTEC engine generating 121 PS power and 145 Nm torque. |
Mileage | Offers 21.9 km/l fuel efficiency. |
Honda BR-V N7X Edition SUV Price in India
Honda Motors की BR-V N7X Edition SUV Car अपनी दमदार परफॉरमेंस के साथ लोगों को बेहद पसंद आएगी जिसकी भारतीय मार्केट के अंदर शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 16 लाख से 18 लाख रुपये के बीच देखने को मिलेगी.
New Honda BR-V N7X Edition Car Rivals
New Honda BR-V N7X Edition Car के competitors की लिस्ट में Tata और KIA जैसी कार के साथ Hyundai Creta Facelift और Mahindra XUV 400 जैसी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम होगी.