Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

शानदार 35.6 किलोमीटर की माइलेज के साथ Maruti Celerio Car पर मिल रहा है बड़ा Discount Offer, तुरंत लाभ उठाएं

Maruti Suzuki की Celerio Car को भारत में लॉन्च हुए काफी टाइम हो गया है लेकिन आज भी ये शानदार कार लोगों के दिलों पर राज करती है और अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के जलवे मार्केट में दिखाती है.

Maruti Celerio Car में आपको मस्कुलर डिजाईन, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और 35.6 किलोमीटर की शानदार माइलेज देखने को मिलती है.

Maruti Suzuki

अगर आप भी एक तगड़ी कार खरीदने की सोच रहे है तो Maruti Celerio आपके लिए एक बेहतर कार साबित होगी जिस पर कंपनी हाल ही में एक धमाकेदार ऑफर भी लेकर आई है.

Maruti Celerio Discount Offer

Maruti Celerio Car में आपको 42 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके अंदर आप 23 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है और 15 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जायेंगे.

ये डिस्काउंट ऑफर यही खत्म नहीं होता है इसमें आपको 4 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी उपलब्ध किया जायेगा. टोटल डिस्काउंट को जोड़ा जाए तो Maruti Celerio कार में आपको लगभग 42 हजार रुपए की बड़ी बचत होगी.

मारुति सुजुकी सेलेरियो के दोनों वेरिएंट पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कंपनी ने 31 जनवरी तक उपलब्ध किया है.

Maruti Celerio Design and Dimensions

Maruti Celerio Car के इंटीरियर की बात करे तो यूरेथेन स्टीयरिंग व्हील, सन वाइज़र में को-डॉ वैनिटी मिरर, एक कैबिनेट, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर और फ्रंट सीट बैक पॉकेट जैसी मजबूत चीजे देखने को मिलती है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो कार की बाहरी साइड पर एडजस्टेवल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल बाहरी रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, विंडो वाइपर, 5 डोर, ट्यूबलेस टायर, हलोजन हेडलैम्प्स, क्रोम ग्रिल, विन्डो डिफॉग्गर और इंटरग्रेटेड एंटीना जैसे सिस्टम दिए गये है.

Maruti Celerio

Celerio Car का डायमेंशन 3695mm लंबाई, 1655mmचौड़ाई और 1555mm ऊंचाई तक दिया गया है और कुल वजन लगभग 1260 किलोग्राम के आसपास है.

कार में काफी बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और इसका व्हील बेस 2435mm तक है.

Maruti Celerio Car Features Review

मारुति सुजुकी सेलेरियो कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले को सपोर्ट से वर्क करता है.

कार में  इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन भी उपलब्ध है और वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, डिजिटल टाइमर, टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पैसिव कीलैस एंट्री और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Celerio Safety System

Maruti Celerio Car में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट, एयरबैग्स, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर सिस्टम और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसी सेफ्टी सुविधाए देखने को मिलती है.

Maruti Celerio Car Powerful Engine

मारुति सुजुकी सेलेरियो कार में 998cc का 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन डाला गया है जिसमें सिलेंडरों की संख्या तीन है. इसका इंजन 5500rpm पर 65.71bhp की पॉवर और 3500rpm पर 89nm का मैक्सिमम टोर्कजनरेट करने में सक्षम है.

Suzuki Celerio

स्पीड के लिए गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स स्टैन्डर्ड दिया गया है जो 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल द्वारा संचालित होते है. कार की टॉप स्पीड लगभग 154Kmph से भी ज्यादा है.

Maruti Celerio Car की पेट्रोल ईंधन टैंक की कैपेसिटी 32 लीटर तक है. ये गाड़ी 35.6 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देती है जो बीएस VI 2.0 सिस्टम पर आधारित है.

Maruti Celerio Car Full Specifications

CategoryDetails
Engine TypeK10C
Displacement (cc)998
Maximum Power65.71bhp @ 5500rpm
Maximum Torque89Nm @ 3500rpm
Cylinder Number3
Valves per Cylinder4
Transmission Type5-speed AMT
Drive Type2WD Hybrid
Fuel TypePetrol
Mileage (ARAI)26 km/liter
Fuel Tank Capacity (liters)32
Highway Mileage20.08 km/liter
Emission StandardBS VI 2.0
Top Speed (km/h)154
Suspension, Steering, and Brakes
Front SuspensionCoil Spring with MacPherson Strut
Rear SuspensionCoil Spring with Torsion Beam
Steering TypeElectric Power Steering (EPS)
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Dimensions and Capacity
Length (mm)3695
Width (mm)1655
Height (mm)1555
Boot Space (liters)313
Seating Capacity5
Wheelbase (mm)2435
Front Tread (mm)1440
Rear Tread (mm)1450
Weight (kg)825 (Kerb Weight)
Total Weight (g)1260
Doors5
Comfort and Convenience
Power SteeringYes, with adjustable steering
Power Windows-FrontYes
Power Windows-RearYes
Air ConditionerYes, with heater
Adjustable SteeringYes
Height Adjustable Driver SeatYes
Keyless EntryYes, with smart access card entry
Engine Start/Stop ButtonYes
Infotainment and Connectivity
RadioYes, with speakers
Audio SystemIntegrated 2DIN Audio with USB and Bluetooth connectivity
Touch Screen Size (inches)7
ConnectivityAndroid Auto, Apple CarPlay, and Voice Command with Smartplay Studio system
Number of Speakers4
USB and Auxiliary InputYes

Maruti Suzuki Celerio Price in India

Maruti Suzuki कंपनी के इस दमदार कार का पहला मॉडल साल 2014 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसके अब तक काफी अपडेट आ चुके है.

Maruti Celerio Car की ऑन रोड प्राइस लगभग 5.37 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख के आसपास तय की गई है जिसमें आपको सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, स्पीडी ब्लू, कैफीन ब्राउन और आर्कटिक व्हाइट जैसे सात कलर ऑप्शन देखने को मिलते है.

Maruti Celerio Car Competitors

मारुति सुजुकी सेलेरियो की मार्केटिंग लेवल काफी हाई है जिसको देखते हुए ये कार Tata Punch CNG और Mahindra XUV 400 जैसी गाड़ियों का मुकाबला कर रही है.

Leave a Comment