Realme कंपनी दे रही है आपको Realme Note 50 Smartphone जो सबसे सस्ता होने के साथ-साथ iPhone जैसे शानदार लुक में देखने को मिलेगा.
Realme Note 50 Smartphone में आपको 5,000mAh की बैटरी और HD+ IPS LCD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर व काफी अच्छे फीचर्स उपलब्ध किये गये है जो कम बजट के अंदर अन्य स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलते है.
Realme Note 50 Launch Date in India
Realme Note 50 Smartphone India Launch Date को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साँझा नहीं की है. कुछ सोशल वेब्स के अनुसार बताया जा रहा है की ये किफायती स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.
रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन आपके बजट के अंदर बिलकुल फिट बैठेगा और अपनी प्राइस सेंज से बड़े से बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देगा.
Realme Note 50 Display and Features
Realme Note 50 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले डाली गई है जो 720 x 1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.
स्मार्टफोन की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 260ppi के आसपास देखने को मिलती है और स्क्रीन पेनल में 560 निट्स की पीक ब्राईटनेस भी उपलब्ध होगी.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी और एलई जैसे फीचर्स शामिल है.
रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन में जीएसएम, एचएसपीए, एलटीई नेटवर्किंग सुविधाए व साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर दिए जायेंगे.
Category | Specification |
Network | GSM / HSPA / LTE |
Launch | Released: 2024, January 23 |
Dimensions | 167.2 x 76.7 x 8 mm (6.58 x 3.02 x 0.31 in) |
Weight | 186 g (6.56 oz) |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display Type | IPS LCD, 90Hz, 560 nits (peak) |
Display Size | 6.74 inches, 109.7 cm2 (~85.5% screen-to-body ratio) |
Resolution | 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~260 ppi density) |
Android Version | Android 13, Realme UI T |
Chipset | Unisoc Tiger T612 (12 nm) |
CPU | Octa-core (2×1.8 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) |
Memory Card slot | microSDXC (dedicated slot) |
Internal Storage | 64GB 4GB RAM |
Main Camera | 13 MP, f/2.2, 25mm (wide), PDAF |
Features | LED flash, HDR, panorama |
Video | 1080p@30fps |
Selfie Camera | Single: 5 MP, f/2.2, 27mm (wide) |
Features | HDR |
Video | 720p@30fps |
Loudspeaker | Yes |
3.5mm jack | Yes |
Sensor | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass |
Battery | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 10W wired |
Colors | Sky Blue, Midnight Black |
Realme Note 50 Processor System
Realme Note 50 Smartphone में Unisoc Tiger T612 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है जो इसकी वैल्यू को और भी अधिक बढ़ा देता है. ये गेमिंग के लिए ठीक ठाक मोबाइल है जो लोग कम ग्राफ़िक्स वाले गेम खेलना पसंद करते है उनको ये अच्छी परफॉरमेंस देगा. इसके साथ ही ये प्रोसेसर आपके स्मार्टफोन को हेंग होने से रोकता है.
Realme Note 50 Smartphone Battery & Camera
Realme Note 50 smartphone Battery Performance की बात करे तो इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो मोबाइल को 48 से 72 घंटे का बैकअप देती है. ये 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जिससे एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स जोड़े गए है. इसके अतिरिक्त 5MP का सिंगल सेल्फी कैमरे को HDR के साथ सम्मिलित किया गया है.
Realme Note 50 Smartphone Colors
Realme Note 50 smartphone colors की बात करें तो ये स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.
मोबाइल एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसे ग्लास फ्रंट, प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बेक जैसे मेटेरिअल से बनाया गया है.
साथ ही इस स्मार्टफोन की हाइट 167.70mm, चौडाई 76.76mm, मोटाई 7.99mm और वजन 186g है.
Realme Note 50 Smartphone Price in India
Realme Note 50 smartphone की कीमत भारतीय बाज़ार में 5,499 रूपए के आस-पास रखी जा सकती है अधिक जानकारी के लिए आप Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है.
भारत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में POCO M6 5G और Infinix Zero 30 5G Smartphone से देखने को मिल सकता है.