Motorola कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है G सीरीज के अंदर आने वाला Moto G04 Smartphone को जिसकी प्राइस रेंज जानकार आपके होश उड़ जायेंगे.
Moto G04 स्मार्टफोन में आपको Android 14 वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000mAh की पावरफुल बैटरी व 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी.
Motorola Moto G04 Smartphone Launch in India
कंपनी ने Moto G04 Smartphone की भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट सम्बंधित घोषणा कर दी है जिसके तहत इस दमदार एंड्राइड वर्जन को इसी महीनें 15 फरवरी को पेश किया जायेगा.
Moto G04 स्मार्टफोन G सीरीज का सबसे तगड़ा मॉडल माना जा रहा है जिसकी डिमांड भी सोशल मिडिया पर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
इस डिवाइस में बेहतर नेटवर्किंग सिस्टम के साथ नए फीचर्स दिए गये है जो सीरिज के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में काफी अच्छा परफॉरमेंस देंगे.
Moto G04 Smartphone Display and Features Review
Moto G04 Smartphone Display की बात करे तो 6.56 इंच की IPS LCD कलरफुल डिस्प्ले डाली गई है जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
मोटोरोला डिवाइस की डिस्प्ले पेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच जैसे फीचर्स के साथ 269 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर्स उपलब्ध है.
कंपनी ने अन्य सुविधाओं के हिसाब से फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसे नेटवर्क सिस्टम डाले है.
Motorola Moto G04 Smartphone Processor and Storage Card
Motorola Moto G04 Smartphone में Octa-Core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) का दमदार प्रोसेसर दिया गया है जिसे Unisoc T606 चिपसेट जोड़ा गया है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित है जिसमें Mali-G57 MP1 तकनीक का जीपीयू वर्क कर सकता है.
मार्केट में ये बेहतरीन स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज व 4GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड द्वारा मैमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है.
New Motorola Moto G04 Smartphone Battery Backup and Camera Quality
Upcoming Motorola Moto G04 Smartphone में 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलती है जिसमें चार्जिंग के लिए 15W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है.
Moto G04 Smartphone के अंदर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है जिसमें वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps जैसी टेक्नोलॉजी और पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश, एचडीआर जैसे फीचर्स आते है.
Motorola Moto G04 Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Technology | GSM / HSPA / LTE |
Dimensions | 163.5 x 74.5 x 8 mm |
Weight | 178.8 g |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Single SIM (Nano-SIM) or Dual SIM |
Display | 6.56 inches IPS LCD, 90Hz |
Resolution | 720 x 1612 pixels |
OS | Android 14 |
Chipset | Unisoc T606 (12 nm) |
CPU | Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G57 MP1 |
Memory | 64GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM |
Main Camera | 16 MP, f/2.2, PDAF |
Selfie Camera | 5 MP, f/2.2 |
Loudspeaker | Yes |
3.5mm jack | Yes |
WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band |
Bluetooth | 5.0, A2DP, LE |
Positioning | GPS, GALILEO, GLONASS |
NFC | Yes (market/region dependent) |
USB | USB Type-C 2.0 |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity |
Battery | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 15W wired |
Colors | Concord Black, Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange |
Moto G04 Smartphone Price in India
New Motorola Moto G04 Smartphone के भारतीय मार्केट में आने के बाद इसके 64GB स्टोरेज व 4GB रैम वेरिएंट की प्राइस 10,990 रुपये देखने को मिलेगी जो सभी लोगों के बजट सेगमेंट में एकदम फिट होने वाली है.
Motorola Moto G04 Smartphone Rivals
Motorola कंपनी का ये धांसू स्मार्टफोन मार्केट में Lava Blaze 2 5G Smartphone, ITEL A70 Model और Samsung Galaxy M14 जैसे फोन को सीधी टक्कर देगा.