Xiaomi कंपनी लेकर आ रही है 14 सीरिज के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Ultra मॉडल को जिसके आने से मार्केट में टेक मार्केट के अंदर बवाल मचने वाला है.
कंपनी इससे पहले साल 2023 में Xiaomi 14 Pro Smartphone को भारत में लॉन्च किया था जिसको लोगों द्वारा काफी अच्छा फीडबैक मिला अब Xiaomi इसके अपडेट वर्जन के रूप में 14 Ultra को पेश करने वाली है.
Xiaomi 14 Ultra में आपको काफी पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के चार डिजिटल कैमरा सेटअप व Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा.
Xiaomi 14 Ultra Smartphone Launch Date in India
Xiaomi 14 Ultra के सामने आये टीजर से लोगों के अंदर इस स्मार्टफोन क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसका शानदार डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस हर किसी को दीवाना बना रहा है.
कंपनी के द्वारा Xiaomi 14 Ultra Smartphone को भारतीयमार्केट में इसी महीनें 25 फरवरी को इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है.
अगर आप भी गेमिंग और परफॉरमेंस के हिसाब से एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो Xiaomi 14 Ultra एंड्राइड वर्जन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा.
Xiaomi 14 Ultra Smartphone Dimension and Color Option
Xiaomi 14 Ultra Smartphone Dimension की बात करे तो 152.8 x 71.5 x 8.2 mm x 8.3 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 188 ग्राम से लेकर 193 ग्राम तक सीमित है.
ये स्मार्टफोन मार्केट के अंदर ब्लू ग्लास, ऑरेंज सिलिकॉन और ब्लैक सिलिकॉन जैसे तीन शानदार कलर मॉडल में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़े:-
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Display Look
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 1440 x 3200 के पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करेगी.
स्मार्टफोन की डिस्प्ले के अंदर HDR10+ और डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी उपलब्ध है जो 1 बिलियन से भी ज्यादा कलर प्रदर्शित क्र सकती है साथ ही स्क्रीन पेनल के बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का उपयोग किया गया है.
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Features Review
Upcoming Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम, बैरोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर देखने को मिलेंगे.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, वाई-फाई 802.11, ट्राई-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 3.2, डिस्प्लेपोर्ट, ओटीजी GPS, ग्लोनास, BDS, गैलीलियो, QZSS, NavIC और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए जायेंगे.
कंपनी ने नेटवर्किंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है.
14 Ultra 5G Smartphone Processor and Operating System
14 Ultra 5G Smartphone में Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से अटैच Octa-Core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) का पावरफुल प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलेगा.
शाओमी डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 वर्जन पर आधारित है जो Adreno 750 तकनीक की जीपीयू प्रणाली पर वर्क करने में सक्षम है.
Xiaomi 14 Ultra Smartphone Memory Card
शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन मार्केट के अंदर 256 GB स्टोरेज व 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज व 16 GB रैम, 512 GB स्टोरेज व 16 GB रैम, 1 TB स्टोरेज व 16 GB रैम जैसे चार वेरिएंट में पेश किया जायेगा.
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Battery & Camera Quality
New Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone में 5300 mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो चार्जिंग के लिए 90W के सुपर फास्ट चार्जर, 50W वायरलेस और 10W के रिवर्स वायरलेस सपोर्ट के साथ आएगी.
कंपनी का दावा है की Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन फुल चार्जिंग के बाद दो दिन तक नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है साथ ही 0% से 100% सिर्फ 40 मिनट के अंदर हो जाता है.
Xiaomi 14 Ultra 5G स्मार्टफोन के बैक पेनल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का पेरिस्कोप लैंस, 50 MP टेलीफोटो लैंस और 50 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही फ्रंट में एक 32 MP का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है.
डिवाइस के कैमरों में PDAF, लेजर AF, OIS, ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम, लीका लेंस, डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा, 67 मिमी फिल्टर रिंग होल्डर जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.
स्मार्टफोन में वीडियो ग्राफी के लिए 8K@24fps, 4K@24/30/60fps, 1080p@30 से 1920fps, जाइरो-ईआईएस और डॉल्बी विजन एचडीआर 10-बिट रिक तकनीक की रिकार्डिंग संभव है.
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Network | GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G |
Launch | Announced: Not announced yet, Status: Rumored |
Display | 6.73″ LTPO AMOLED, 1440 x 3200 pixels, 120Hz |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) |
Memory | 256GB/512GB/1TB storage, 12GB/16GB RAM |
Camera | Quad 50MP + 50MP + 50MP + TOF 3D, 32MP selfie |
Battery | 5300 mAh, 90W wired, 50W wireless, 10W reverse |
Operating System | Android v14, MIUI 14 |
Features | IP68, Gorilla Glass Victus 2, Stereo speakers |
Colors | Black; other colors unspecified |
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Price in India
कंपनी के द्वारा Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone की लॉन्च के बाद इसके 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस लगभग 74,990 रुपये के आसपास तक देखने की उम्मीद है.
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone Rivals
Xiaomi 14 Ultra 5G Smartphone के आने से एप्पल और सैमसंग के साथ Asus ROG 6 Smartphone और Google Pixel 7a जैसे स्मार्टफोन का खेल खत्म हो जायेगा.