New Ford Endeavour 2025 Launch Price in India: Ford अपनी दमदार कार के लिए दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है. हर साल यह कम्पनी एक से बढ़कर एक शानदार कार लॉन्च करती है लेकिन 2021 में इस कम्पनी ने इंडिया में अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया था और भारत से चली गयी थी.
मिडिया के आकड़ो के अनुसार यह बताया जा रहा है की Ford कम्पनी वापिस आ चुकी है और अपनी New Endeavour Car को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. फोर्ड कम्पनी ने भारत में एक नये पेशकश के रूप में New Endeavour Car 2025 Model Launch करने जा रही है.
New Ford Endeavour में हमें सारी सुविधाओं के साथ-साथ नये फीचर्स और मस्कुलर डिजाईन देखने को मिलेगा.
New Ford Endeavour 2025 Launch Price in India
कम्पनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ कार वेव्ब के आधार पर New Ford Endeavourभारतीय मार्केट में 2025 तक लॉन्च की जा सकती है.
ये SUV कार बेहद दमदार होने के साथ काफी आरामदाय है जो की टोयोटा और फॉर्च्यूनर जैसी दिग्गज कम्पनियों को टक्कर देती है.
Ford कम्पनी की भारत में दो बड़ी ब्रांच खोली जा चुकी है जो पहली चेन्नई और दूसरी गुजरात में स्थित है ऐसा कहा जा रहा है की एक साल के अन्दर Ford भारत में अपनी काफी ब्रांच जमा सकती है जिससे New Ford Endeavour का प्रोडक्शन आसमान छुएगा.
Ford Endeavour Car Features
New Ford Endeavour कार में 12.3 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ दी जाएगी और 12.4 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा.
गाड़ी में ADAS तकनीकी सिस्टम भी दिया है जो एक उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली है. यह कार का सबसे अत्याधुनिक फीचर है जो मल्टी विजन-बेस्ड एल्गोरिदम टेक्नोलॉजी के तहत् काम करता है जिसके जरिये होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
एंडेवर कार में शानदार डैशबोर्ड और 3-ROW कैबिन और SYNC का इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर डाला गया है.
फोर्ड एंडेवर कार में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीटों के लिए 8-वे पावर एडजस्टेबल, पार्क असिस्ट 2.0, ई-शिफ्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एचवीएसी को मेंटेन करने के लिए गोल डायल सिस्टम, स्टॉप एंड गो, ऑटो हाई बीम और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे काफी एडवांस फीचर्स शामिल है.
New Ford Endeavour 2025 Safety Features
New Ford Endeavour में 7 एयरबैग, हैंड्स-फ्री पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, इंटरसेक्शन असिस्ट और प्री-कोलिजन असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है जिसकी पूरी जानकारी टेबल में बताई गयी है.
सुरक्षा विशेषताएँ | विवरण |
एयरबैग | 7 एयरबैग, जो यात्रीयों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं |
हैंड्स-फ्री पार्किंग | स्वतंत्रता से पार्किंग का उपयोग करने के लिए, जिससे ड्राइवर आराम से कार पार्क क्र पायेगा |
एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल | यह सिस्टम कार को स्थानांतरित रखता है जिससे अन्य वाहन के साथ सुरक्षित रूप से चलने में मदद करता है। |
लेन कीप असिस्ट | ड्राइवर को यातायात के समय सुरक्षित रूप से चलने का संकेत देता है |
इंटरसेक्शन असिस्ट | इस टेक्नोलॉजी से की सहायता से पीछे की तरफ से आते हुए वाहन का पता चल जाता है |
प्री-कोलिजन असिस्ट | यह कार दुर्घटना स्थिति को व्यक्त करता है और आवश्यकता होने पर स्वचालित रूप से ब्रेक लगा सकता है |
ऐसे यातायात सेफ्टी फीचर्स की मदद से आप आराम से ड्राइव कर पाएंगे और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकेगा.
New Ford Endeavour 2025 Engine and Mileage
फोर्ड एंडेवर कार में आपको 2.2 लीटर टर्बो डीजल और 3.0 लीटर V6 टर्बो डीजल का रेंजर का इंजन देखने को मिलता है जो 1996cc का अधिकतम विस्थापन करने में सक्षम होगा.
इसका इंजन 167 बीएचपी की पॉवर पर 405 एनएम का दमदार टॉर्क जनरेट कर सकता है. गाड़ी को सिक्स स्पीड मैनुअल और 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर चलाया जा सकता है.
Ford Endeavour में ऑफ रोडिंग के लिए 2WD और खराब रास्तों के लिए 4WD की सुविधा उपलब्ध है जिसमें टॉप वैरियंट में व्हील ड्राइव और नीचे के वेरिएंट के लिए रीयर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
Ford Endeavour 2025 Car Specifications Details
Features | Description |
---|---|
Infotainment System | 12.3-inch touchscreen and a 12.4-inch digital instrument cluster |
Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) | Multi-vision-based algorithm technology to reduce accidents |
Interior | SYNC infotainment software, panoramic sunroof, dual-zone climate control, and more |
Advanced Features | Matrix LED headlights, park assist 2.0, stop-and-go, terrain management system, and others |
Safety Features | 7 airbags, hands-free parking, adaptive cruise control, lane keep assist, intersection assist, pre-collision assist |
Engine Options | 2.2L turbo diesel and 3.0L V6 turbo diesel engines with manual and automatic transmissions |
Off-Roading Capability | 2WD and 4WD available, with different drive systems for top and lower variants |
Price Range | Expected between ₹35-40 lakhs for various trim variants |
Ford Endeavour Car 2025 Price in India
Ford की ये न्यू जनरेशन एंडेवर की भारतीय मार्केट में एक्सपेक्टेड प्राइस गाड़ी के वेरिएंट के आधार पर तय की जाएगी. जिसमें ट्रेंड 4×2, लिमिटेड 4×2, स्पोर्ट 4×2, टाइटेनियम+ 4×2, और टाइटेनियम+ 4×4 वेरिएंट की कीमत 35 लाख से लेकर 40 लाख तक हो सकती है.
Ford Endeavour 2025 Competitors
Ford Endeavour के मार्केट में लॉन्च होने के बाद फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, New TATA Harrier EV, Mahindra XUV400 EV और एमजी ग्लोस्टर जैसी गाडियों को सीधी टक्कर देगी.
इसमें आपको एब्सोल्यूट ब्लैक, डिफ्यूज्ड सिल्वर और डायमंड व्हाइट जैसे शानदार तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.