Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

सिर्फ 11000 रुपए में घर ले जाए Tata Punch Facelift Car, तगड़े फीचर्स और कमाल का माइलेज इंजन मिलेगा कार में

Tata अपनी नयी Punch Facelift Car को भारत में उतारने की प्लानिंग कर रही है. इस बार इस फेसलिफ्ट कार में पहले के मुकाबले तगड़े अपडेट देखने को मिलेंगे.

कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज काफी बाद गया है. आजकल लोग एक अच्छी परफॉरमेंस और शानदार डिजाईन वाली कार लेना ज्यादा पसंद करते है.

Tata Punch Facelift Car को तगड़े फीचर्स और कमाल का माइलेज 1199 CC इंजन दिया गया है जो आपको एक अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इस गाड़ी को अब आप कंपनी के EMI Offer की सहायता से सिर्फ 11000 रुपए में घर ला सकते है.

Tata Punch SUV

Tata Punch Facelift Car EMI Offer

Tata Punch Facelift Car 2024 के अंत में या 2025 के शुरूआती महीनो में लॉन्च की जा सकती है. अगर आप इस SUV को खरीदना चाहते है तो कंपनी द्वारा निकाले गये EMI Offer का प्रयोग कर सकते है.

इस ऑफर के तहत आप इस कार को मात्र 11000 रूपए देकर फाइनेंस करा सकते है. इस कार लोन में आपको 10,686 रूपए की किस्त 7 साल के समय अन्तराल में 9.8 % की ब्याज दर से चुकानी पड़ेगी.

DetailsAmount (रुपए)
Total Loan Amount6,47,728
Payable Amount8,97,624
Total Interest Paid2,49,896
EMI per month10,686
Interest Rate9.8%
Loan Term7 years
Initial Payment (आरंभिक भुगतान)11,000

Tata Punch Facelift Car Features

टाटा पंच फेसलिफ्ट कार में इस बार फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर और आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर, एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) और एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Tata Punch Facelift Car All Specification जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को अंत तक पढ़े.

SpecificationDetails
Engine Type1.2 l Revotron Engine
Displacement (cc)1199
Max Power86.63bhp@6000rpm
Max Torque115Nm@3250+/-100rpm
No. of Cylinders3
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeAutomatic
Gear Box5-Speed AMT
Drive Type2WD
Fuel TypePetrol
Petrol Mileage (ARAI)18.8 kmpl
Petrol Fuel Tank Capacity (Litres)37
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Top Speed (Kmph)150
Front SuspensionIndependent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring
Rear SuspensionSemi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber
Steering TypeElectric
Steering ColumnTilt
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Length (mm)3827
Width (mm)1742
Height (mm)1615
Boot Space (Litres)366
Seating Capacity5
Ground Clearance Unladen (mm)187
Wheel Base (mm)2445
No. of Doors5
RadioIntegrated 2DIN Audio
Speakers Front2
Speakers Rear2
Touch ScreenYes, 7 Inch
ConnectivityBluetooth Connectivity
Android AutoYes
Apple Car PlayYes
Rear Touch Screen size0.0
Additional FeaturesFloating 7″ Touchscreen Infotainment By Harman, 2 Tweeters, iRA Connected Tech

Tata Punch Facelift Car Engine and Top Speed

Tata Punch Facelift Car Engine की बात करे तो इसमें 1199 CC 1.2 l Revotron इंजन दिया गया है जिसे 5-Speed AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

गाड़ी में पेट्रोल टैंक की क्षमता 37 लीटर है. ये एसयूवी कार 86.63 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 150 Kmph की मक्सिमिम स्पीड प्रदान करती है.

इसके साथ ही ये फेसलिफ्ट कार 115 Nm का अधिकतम टार्क और 18.8 kmpl का बहतरीन माइलेज प्रदान करती है.

Tata Punch Facelift Car Interior and Exterior Design

Tata Punch Facelift Interior में इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप गियर-शिफ्ट सेलेक्टर, ग्लव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गये है.

इसके अंतर्गत ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल इको, डुअल टोन डैशबोर्ड, 7″ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर फ्लैट फ्लोर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Tata Punch Facelift Exterior की बात करे तो इसमें आर16 डायमंड कट अलॉय, पुडल लैंप, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), ओडीएच (आउटसाइड डोर हैंडल), व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग जैसे फीचर्स दिए गये है.

इसके साथ ही एक पिलर ब्लैक टेप, रूफ रेल, हैलोजन हेडलैंप, रियर विंडो वाइपर, वॉशर और डिफॉगर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एडजस्टेबल हेडलाइट्स को सम्मिलित किया गया है.

Tata Punch Facelift Car

Tata Punch Facelift Car Safety Features

Tata Punch Facelift Car Safety Features में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एयरबैग 2, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, दिन और रात रियर व्यू मिरर, ट्रैक्शन कंट्रोल, AA / ACP, IAC + ISS टेक्नोलॉजी, ब्रेक स्वे कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे स्पेसिफिकेशन को शामिल किया गया है.

Tata-punch-new

Tata Punch Facelift Car की भारत में कीमत

Tata Punch Facelift Car की भारत में कीमत 6.5 लाख रूपए के आस-पास देखने को मिल सकती है. गाड़ी की प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है अन्यथा आप इस SUV को खरीदने के लिए टाटा कंपनी के EMI Offer का भी लाभ उठा सकते है.

Tata की ये SUV कार भारत की सबसे दमदार गाडिया Kia Carnival SUV Car और New Nissan Qashqai SUV को मात देने में सक्षम है.

Leave a Comment