Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Smartphone भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का बादशाह माना जाता है जो लॉन्चिंग के बाद से लोगों की पहली पसंद बन गया है.
कंपनी की S23 सीरिज के अंदर आने वाला ये सबसे तगड़ा स्मार्टफोन है जिसमें आपको 200 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा और Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट सिस्टम व Octa-Core का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है.
इस डिवाइस की कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस काफी लाजबाब है इसलिए Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की सीधी टक्कर एप्पल कपंनी के iPhone मॉडल्स के साथ की जाती है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Offer Details
लॉन्च के बाद Samsung Galaxy S23 Ultra का क्रेज लोगों के अंदर बढ़ता जा रहा है इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी आप सबके लिए धमाकेदार EMI Offer लेकर आई है जिसके अंतर्गत मात्र 20,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके आप S23 Ultra स्मार्टफोन मॉडल के मालिक बन सकते है.
ईएमआई ट्रांजेक्शन के तहत बैंक से स्मार्टफोन पर 11% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 30 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है. जिसमें प्रतिमाह 4,019 रुपये आपको स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
Offer | Details |
Smartphone Model | Samsung Galaxy S23 Ultra |
Down Payment | ₹20,000 |
EMI Transaction Rate | 11% |
Payment Period | 30 months |
Monthly Installment (EMI) | ₹4,019 |
Total Cost (Down Payment + EMI for 30 months) | ₹1,21,570 |
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Design and Color Options
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone का डिजाईन सीरिज के पिछले स्मार्टफोन की तरह दिया गया है जिसमें बैक पेनल की साइड चार रियर कैमरों का सेटअप देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन में कठोर गिरावट और खरोंच प्रतिरोध के लिए एल्यूमीनियम फ्रेम कवच के रूप में लगाया गया है और डिवाइस में धूल व पानी प्रतिरोधी IP68 टेक्नोलॉजी का का उपयोग किया गया है.
मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन आपको फैंटम ब्लैक, ग्रेफाइट, ग्रीन, क्रीम, लैवेंडर, स्काई ब्लू, लाइम, रेड और बीएमडब्ल्यू एम डिजाइनिंग कलर मॉडल्स में देखने को मिलेगा.
New Samsung Galaxy S23 Ultra Display and Dimension
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X कलरफुल डिस्प्ले डाली गई है जो 1440 x 3088 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
डिवाइस में HDR10+ तकनीकी डिस्प्ले 1200 निट्स से 1750 निट्स तक की पीक ब्राईटनेस और 500ppi की पिक्सेल डेंसिटी जनरेट करती है.
Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की ऊंचाई 163.4mm x चौड़ाई 78.1mm x मोटाई 8.9mm और वजन 234 ग्राम के आसपास देखने को मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Features and Advanced Sensor
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Smartphone में वाई-फाई 802.11, ट्राई-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 3.2, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किये गये है.
डिवाइस में बैरोमीटर सैमसंग डीएक्स सेंसर, सैमसंग वायरलेस डीएक्स सिस्टम, अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, अल्ट्रा वाइडबैंड सेंसर, जाइरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे एडवांस सेंसर देखने को मिलते है.
Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधा भी उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Processor and Storage
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन में 4 nm की Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-Core (1×3.36 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510) प्रोसेसर सिस्टम डाला गया है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जो अपडेट के दौरान Android 14 वर्जन में चेंज किया जा सकता है साथ ही स्मार्टफोन में Adreno 740 की ग्राफ़िक्स डिजाईन संभव है.
Samsung Galaxy S23 Ultra आपको 256GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 12GB रैम और 1TB स्टोरेज व 12GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Model Battery and Camera
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Smartphone में 5000 mAh की दमदार बैटरी डाली गई है जो 45W के फास्ट चार्जर, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कंपनी ने इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन में मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, लेजर AF, OIS, ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम, डुअल वीडियो, एलईडी फ्लैश, ऑटो-एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स शामिल है.
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में वीडियो ग्राफी के लिए 8K@24/30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 1080p@960fps, स्टीरियो साउंड रिक और जाइरो-ईआईएस जैसी टेक्नोलॉजी संभव है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Full Specifications
Feature | Details |
Launch Announcement | February 1, 2023 |
Release Date | February 17, 2023 |
Dimensions | 163.4 x 78.1 x 8.9 mm |
Weight | 234 grams |
Build | Glass front (Gorilla Glass Victus), Glass back (Gorilla Glass Victus), Aluminum frame |
SIM | Nano-SIM and eSIM or Dual SIM (Nano-SIM and eSIM, dual stand-by) |
Display | Dynamic AMOLED 2X, 6.8 inches, 1440 x 3088 pixels, 120Hz, HDR10+ |
OS | Android 13, upgradeable to Android 14, One UI 6 |
Chipset | Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) |
CPU | Octa-core |
GPU | Adreno 740 |
Storage | Various configurations up to 1TB internal storage and 12GB RAM |
Main Camera | 200 MP primary, 10 MP periscope telephoto (10x optical zoom), 10 MP telephoto (3x optical zoom), 12 MP ultrawide |
Selfie Camera | 12 MP |
Battery | Li-Ion 5000 mAh, non-removable |
Charging | 45W wired, 15W wireless, 4.5W reverse wireless |
Colors | Phantom Black, Green, Cream, Lavender, Graphite, Sky Blue, Lime, Red, BMW M Edition |
Price | ₹1,24,999 |
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Smartphone Rivals
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Smartphone मार्केट में उपलब्ध Asus ROG Phone 8 Ultimate और iPhone 15 Pro Max जैसे फोन को सीधी टक्कर देता है.