Republic Day Offer on iPhone 15: इस बार का रिपब्लिक डे आप सबके लिए काफी खास होने वाला है क्यूकि एप्पल के iPhone 15 Model पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके अंतर्गत आप काफी सस्ते में आईफोन खरीद सकते है.
iPhone 15 Series का सबसे तगड़ा फोन है जो डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक सभी जगह से लाजबाब है इसलिए हर कोई व्यक्ति चाहता है की उसके पास एक iPhone हो.
Republic Day Offer on iPhone 15 Model
Republic Day Offer के अंतर्गत iPhone 15 Model पर आपको धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे है जो आपके लिए बेहद खास होने वाले है.
ICICI बैंक से आईफोन 15 मॉडल पर 5,000 या इससे अधिक का ऑर्डर पर करने पर और क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट का लाभ मिल सकता है.
अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर आपको 10% की तत्काल छूट दी जाएगी और 5,000 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 750 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जायेगा.
आईसीआईसीआई बैंक से डेबिट कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन किये जाने पर लगभग 500 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी मिलेगा.
Republic Day पर आपको 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट अलग से दिया जायेगा. इसके साथ ही आप iPhone 15 Pro Max Discount Offer भी एक बार जरुर चेक करें.
iPhone 15 Model Design and Dimensions
iPhone 15 Model का स्पेसिफिक डिजाईन सभी को आकर्शित करता है. फोन की पूरी बॉडी टाइटेनियम से निर्मित है और इसके बैक पेनल के साथ फ्रंट भी काफी मजबूत देखने को मिलता है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरों का शानदार डिजाईन दिया गया है और कलर की बात करे तो ब्लैक टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम जैसे चार कलर ऑप्शन में मिल जायेगा.
आईफोन 15 मॉडल का डायमेंशन 159.9 x 76.7 x 8.3 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 221 ग्राम दिया गया है.
ये गजब के स्मार्टफोन भी देखें:
iPhone 15 Model Display Review
डिवाइस में आपको 6.7 इंच की LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1290 x 2796 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
फोन की डिस्प्ले में 1000 निट्स अधिकतम चमक और 1600 निट्स से लेकर 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस व प्रोमोशन टेक्नोलॉजी उपलब्ध है.
iPhone 15 Model Amazing Features
iPhone 15 सीरिज के टॉप मॉडल में आपको CDMA, EVDO, 5G, HSPA, LTE और GSM जैसे नेटवर्किंग फीचर्स दिए गये है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6ई, डुअल-बैंड, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 2, डिस्प्लेपोर्ट, एलई, GPS (L1+L5), ग्लोनास, गैलीलियो, BDS, QZSS और NavIC जैसी सुविधा देखने को मिलती है.
आईफोन 15 मॉडल में जाइरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, बैरोमीटर सेंसर, फेस आईडी और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेन्सर्स शामिल है.
New iPhone 15 Pro Max Processor Details
New iPhone 15 मॉडल में Hexa-Core (2×3.78 GHz + 4×2.11 GHz) के साथ apple a17 pro का बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पर आधरित रहेगा जो अपडेट के बाद iOS 17.2 सिस्टम पर वर्क करने में सक्षम है.
आईफोन 15 मॉडल के जीपीयू सिस्टम की बात करे तो 6-कोर ग्राफिक्स का एप्पल जीपीयू सिस्टम भी देखने को मिलेगा
इस डिवाइस में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज व 8GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे मॉडल्स भी उपलब्ध है.
iPhone 15 Pro Max Battery and Camera
iPhone 15 मॉडल की बैटरी कैपेसिटी लगभग 4422mAh तक है जो नॉर्मल एंड्राइड फोन से काफी ज्यादा वर्क करती है. इसके अलावा बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है जो iOS 17.2 अपडेट पर वर्क करेगा.
New iPhone 15 Model में 48 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो सेंसर-शिफ्ट और OIS टेक्नोलॉजी के साथ आयेगा.
साथ ही 12 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो जो डुअल पिक्सेल PDAF, 3D सेंसर-शिफ्ट OIS और 5x ऑप्टिकल ज़ूम फीचर्स में मिलेगा व 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जायेगा.
कैमरे के अन्य फीचर्स जैसे डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश और एचडीआर सिस्टम शामिल है.
फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है और वीडियो के लिए सिनेमैटिक मोड, 4K@24 से लेकर 60fps, 1080p@25 से 240fps, डॉल्बी विजन HDR, 10-बिट HDR, ProRes, 3D वीडियो और स्टीरियो ध्वनि आरईसी जैसे फीचर्स उपलब्ध है.
ये स्मार्टफोन भी चेक करें:
iPhone 15 Model Price in India
iPhone 15 Model के प्री-ऑर्डर 15 September से शुरू किये गये और 22 September 2023 को इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किया गया था.
स्मार्टफोन के प्राइस की बात करे तो भारतीय मार्केट में 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस रेंज लगभग 1,56,900 रुपये के आसपास तक है.
iPhone 15 Pro Max Similar Smartphones
आईफोन 15 मॉडल के आने से मार्केट में खलबली मच गई है और Samsung Galaxy S24 Ultra और Asus ROG Phone 8 Ultimate जैसे स्मार्टफोन भी फैल हो गये है.