इंडियन टेक मार्केट की दिग्गज कंपनी Samsung इस साल लेकर आई है आप सबके लिए धमाकेदार स्मार्टफोन डील जिसके अंर्तगत Galaxy S22 ultra Smartphone पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S22 ultra स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी में सबका बाप है जिसमें आपको Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सिस्टम और 6.8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलती है.
Samsung Galaxy S22 ultra Smartphone Offer Details
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय मार्केट में प्राइस 1,31,999 रुपये थी जो कंपनी के द्वारा 31 प्रतिशत छूट के बाद 89,999 रुपये देखने को मिली है. स्मार्टफोन में 30,500 रुपये की सीधी बचत मिल रही है.
अगर आपका अकाउंट Axis Bank में ओपन है तो Samsung Galaxy S22 ultra की पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर आपको 10% का कैशबैक दिया जायेगा.
IDFC FIRST बैंक से क्रेडिट कार्ड EMI लेन-देन पर 1500 रुपये तक का 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट लाभ मिल सकता है जिसके अंदर स्मार्टफोन का न्यूनतम खरीद मूल्य 5,000 रुपये होगा.
Samsung Galaxy S22 ultra Dimension and Color Options
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन का डायमेंशन लगभग 163.3 x 77.9 x 8.9 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन 228 ग्राम के आसपास देखने को मिलता है.
मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन ग्रीन, ग्रेफाइट, फैंटम ब्लैक, बरगंडी, रेड, स्काई ब्लू, बोरा पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S22 ultra 5G Display and Design
Samsung Galaxy S22 ultra 5G Smartphone का यूनिक डिजाईन सभी को अपनी तरफ आकर्शित करता है. इसके बैक पेनल में आपको चार रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है.
स्मार्टफोन में मजबूत एल्यूमीनियम फ्रेम चढ़ाया गया है जो IP68 टेक्नोलॉजी के साथ पानी और धूल के कणों को फोन पर टिकने नही देता है.
Galaxy S22 ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1440 x 3088 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
डिवाइस की HDR10+ तकनीकी डिस्प्ले 1750 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 500ppi की पिक्सेल डेंसिटी देती है जिसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला फ़ूड+ ग्लास लगाया गया है.
Samsung Galaxy S22 ultra Features Network System
गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 3.2, ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.
डिवाइस में अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, अल्ट्रा वाइडबैंड सेंसर, बैरोमीटर सैमसंग डीएक्स, सैमसंग वायरलेस डीएक्स, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर देखने को मिलते है.
स्मार्टफोन के अंदर ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए भी उपलब्ध है.
New Samsung Galaxy S22 ultra Smartphone Processor and Storage
New Samsung Galaxy S22 ultra Smartphone में Octa-Core (1×2.8 GHz Cortex-X2 & 3×2.50 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसे 4nm की Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट से जोड़ा होगा है.
स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर आधारित है जो अपडेट के दौरान Android 14 वर्जन में चेंज हो सकता है. ये डिवाइस Xclipse 920 टेक्नोलॉजी की ग्राफ़िक्स प्रदान करता है.
Galaxy S22 ultra स्मार्टफोन मार्केट में 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 12GB रैम और 1TB स्टोरेज व 12GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S22 ultra Battery and Camera Quality
Samsung कंपनी ने इस दमदार स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी डाली है जो 45W के फास्ट चार्जर, 15W वायरलेस और 4.5W के रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा, 10 MP पेरिस्कोप कैमरा, 10 MP का टेलीफोटो लैंस और 12 MP कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 40 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा.
स्मार्टफोन के कैमरों में PDAF, लेजर AF, OIS, ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम, एलईडी फ्लैश, ऑटो-एचडीआर, पैनोरमा और दोहरी वीडियो प्रणाली जैसे फीचर्स उपलब्ध है.
डिवाइस में 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 720p@960fps, HDR10+, स्टीरियो साउंड रिक. और जाइरो-ईआईएस टेक्नोलॉजी की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.
- Top 5 Upcoming Smartphone in 2024
- Samsung Galaxy F44 Smartphone Features
- Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Discount
Samsung Galaxy S22 ultra 5G Full Specifications
Category | Details |
Network | GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G |
Launch | Announced: Feb 09, 2022; Released: Feb 25, 2022 |
Dimensions | 163.3 x 77.9 x 8.9 mm, 228g |
Build | Glass front/back (Gorilla Glass Victus+), Aluminum frame; IP68 dust/water resistant; Stylus with Bluetooth integration |
Display | 6.8″ Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, 1440 x 3088 pixels, HDR10+ |
OS | Android 12, upgradable to Android 14, One UI 6 |
Chipset | Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 |
Processor | Octa-Core (1×2.8 GHz Cortex-X2 & 3×2.50 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM, UFS 3.1 |
Main Camera | Quad: 108MP wide, 10MP periscope & telephoto, 12MP ultrawide |
Selfie Camera | 40MP wide, 4K@30/60fps video |
Sound | Stereo speakers, No 3.5mm jack, Tuned by AKG |
Battery | Li-Ion 5000mAh, 45W wired, 15W wireless, 4.5W reverse wireless |
Features | Under-display fingerprint, Samsung DeX, UWB support |
Colors | Phantom Black, White, Burgundy, Green, Graphite, Red, Sky Blue, Bora Purple |
Price | ₹84,999 |
Samsung Galaxy S22 ultra 5G Smartphone Rivals
Samsung Galaxy S22 ultra को लॉन्च हुए मार्केट में दो साल से ज्यादा हो चूका है लेकिन ये स्मार्टफोन आज भी Asus ROG Phone 8 Pro, Google Pixel 7a और Realme GT 5 Pro जैसे न्यू मॉडल्स को मात देता है.