Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

घर ले जाए Yamaha Fi V4 Bike इतनी सस्ती कीमत पर, यकीन करना मुश्किल होगा

देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यामहा ने अपनी नयी Yamaha Fi V4 स्ट्रीट बाइक को लॉन्च कर दिया है. जो दिखने में काफी आकर्षक है.

यामहा कंपनी से मिली अपडेट के मुताबिक ये गाड़ी हीरो की करिज्मा को मात देने में सक्षम है. इसे 6 कलर और 2 वैरिएंट में पेश किया जा चुका है.

इसके साथ ही ये मोटर साइकिल डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs),स्वचालित हेडलाइट ऑन (AHO), LED हेडलाइट, ब्रेक/टेल लाइट और टर्न सिग्नल की भी व्यवस्था है. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल भी मौजूद है जो गति को नियंत्रित करने में मदद करता है.

यामाहा Fi V4 बाइक को अब आप अपने वजट के हिसाब से खरीद सकते है. कंपनी द्वारा निकाले गये ऑफर के तहत आप इसे मात्र 14,000 रूपए देकर फाइनेंस करा सकते है. Yamaha Fi V4 Bike EMI Offer की अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Yamaha Fi V4 Bike

Yamaha Fi V4 Bike EMI Offer

Yamaha Fi V4 Bike 2023 के अंत में लॉन्च की जा चुकी है. अगर आप इसे काफी टाइम से खरीदने की सोच रहे है परन्तु नहीं खरीद पा रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है.

आप इस तगड़े फीचर्स वाली बाइक को 14,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते है. इस बाइक लोन में आपको 4,141 रूपए की मंथली ईएमआई 3 साल तक 9.7% की ब्याज दर से भरनी होगी.

ParameterDetails
On-Road PriceRs. 1,42,885
Down PaymentRs. 14,000
Total Loan AmountRs. 1,28,885
Payable AmountRs. 1,49,076
Extra PaymentRs. 20,191
Monthly EMIRs. 4,141
Loan Tenure3 years (36 months)
Interest Rate9.7%

Yamaha Fi V4 Bike Features

यामाहा Fi V4 बाइक विशेषताओ की बात करे तो इसमें कई एडवांस्ड और उपयोगी फीचर्स शामिल हैं जैसे मोबाइल एप्लिकेशन कनेक्टिविटी जो आपको को उनके स्मार्टफोन से वाहन को कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है.

इस बाइक में विशेषता से निर्मित Y-Connect ऐप्लिकेशन भी है जो आपको विभिन्न वाहन सेटिंग्स और सुविधाओं को संचालित करने में मदद करता है. इन सभी फीचर्स के साथ, इस बाइक में बढ़िया कनेक्टिविटी और उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है.

Yamaha Fi V4 Bike All Features जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.

SpecificationDetails
Displacement149 cc
Max Power12.2 bhp @ 7,250 rpm
Max Torque13.3 Nm @ 5,500 rpm
Mileage – ARAI60 kmpl
Mileage – Owner Reported50 kmpl
Riding Range780 Km
Top Speed115 Kmph
Riding ModesNo
Transmission5 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 4 Up
Cylinders1
Bore57.3 mm
Stroke57.9 mm
Valves Per Cylinder2
Compression Ratio9.6:1
IgnitionCDI
Spark Plugs1 Per Cylinder
Cooling SystemAir Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Fuel Tank Capacity13 litres
Reserve Fuel Capacity2 litres
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol
Front SuspensionTelescopic Fork
Rear Suspension7-Step Adjustable Monocross Suspension
Braking SystemSingle Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Front Brake Size282 mm
Rear Brake TypeDisc
Rear Brake Size220 mm
Calliper TypeDual Piston
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size17 inch
Rear Wheel Size17 inch
Front Tyre Size100/80 – 17
Rear Tyre Size140/60 – R17
Tyre TypeTubeless
Radial TyresYes
Front Tyre Pressure (Rider)28 psi
Rear Tyre Pressure (Rider)28 psi
Front Tyre Pressure (Rider & Pillion)28 psi
Rear Tyre Pressure (Rider & Pillion)28 psi
Kerb Weight136 kg
Seat Height790 mm
Ground Clearance165 mm
Overall Length2,000 mm
Overall Width780 mm
Overall Height1,080 mm
Wheelbase1,330 mm
Chassis TypeDiamond Type
Standard Warranty2 Year
Standard Warranty (Distance)30000 Km
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average Speed IndicatorNo
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsYes
Geo FencingNo
Distance to Empty IndicatorNo
TachometerDigital
Stand AlarmYes
No. of Tripmeters2
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorNo
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorNo
ClockYes
Service Reminder IndicatorNo
Battery12V
Front Storage BoxNo
Under Seat StorageNo

Yamaha Fi V4 Bike Engine and Top Speed

Yamaha Fi V4 Bike Engine की बात करे तो इसमें 149 cc Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन दिया गया है जो 13.3 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है.

इस बाइक की अधिकतम शक्ति 12.2 bhp है. इसे 13 लीटर के फ्यूल टैंक से जोड़ा गया है. इसकी रिज़र्व फ्यूल कैपिसिटी 2 लीटर है.

ये मोटरसाइकिल 60 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करती है. इसके साथ ही ये एक अच्छी राइड के लिए 115 Kmph की तीव्रता भी देती है.

Yamaha Fi V4 Bike

Yamaha Fi V4 Bike Dimensions and Colors

Yamaha Fi V4 Bike Dimensions में चौड़ाई 2000 मिमी लंबाई 1990 मिमी ऊंचाई 1080 मिमी ईंधन क्षमता 13 एल सैडल ऊंचाई 790 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी व्हीलबेस 1330 मिमी और वजन 136 किलोग्राम रखा गया है.

यामहा की इस स्ट्रीट बाइक को मैटेलिक ग्रे, मेजेस्टी रेड, डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, रेसिंग ब्लू (2024) और मैट ब्लैक DLX जैसे कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक जैसे कलर भी शामिल किये गये है.

Yamaha Fi V4 Bike

Yamaha Fi V4 Bike Accessories

Yamaha Fi V4 Bike Accessories की बात करे तो इसमें सीट कवर, टैंक पैड, इंजन गार्ड, रियर फुटरेस्ट, मोबाइल चार्जर, मोबाइल होल्डर, एलईडी फ्लैशर, टैंक बैग, नी पैड ब्लैक/ग्रे, नी पैड ब्लू/ग्रे और चेन क्लीनर ब्रश को शामिल किया गया है.

Yamaha Fi V4 Bike Price in India

भारतीय बाज़ार में Yamaha Fi V4 Bike Price बेस मॉडल 1,28,900 रूपए और टॉप मॉडल 1,29,400 रूपए रखा गया है जिसे अब आप आपके वजट के मुताबिक EMI Offer की सहायता से अपना बना सकते है.

Yamaha की ये स्ट्रीट फाइटर बाइक TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki GIXXER SF 250 और Yamaha MT 15 Bike को मात दे सकती है.

Leave a Comment