Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

धांसु डिस्काउंट पर 108MP कैमरे वाला ये स्मार्टफोन खरीदें, फीचर्स देख हिल जायेगा दिमाग

भारतीय मार्केट में पिछली साल लॉन्च हुए Infinix Note 30 5G Smartphone पर कंपनी की तरफ से धांसु डिस्काउंट दिया जा रहा है जो आपके लिए एक शानदार ऑफर साबित होगा.

Infinix Note 30 स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल डिजिटल कैमरा और Octa-Core का पावरफुल प्रोसेसर व चार्जिंग के लिए 68W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखने को मिलेगा.

Note 30 Smartphone

इस स्मार्टफोन की सक्सेस के बाद Infinix कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट वर्जन को भी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर भी आने वाला है.

Infinix Note 30 Smartphone Discount Offer Details

अगर आप भी अपने पुराने फोन का यूज करके परेशान हो गये है और Infinix Note 30 Smartphone को खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी इस दमदार स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 25% की बेहतरीन छुट दे रही है.

केनरा बैंक से Infinix Note 30 की ईएमआई लेनदेन पर 10% की अतिरिक्त छूट का लाभ मिल सकता है और ₹5,000 या उससे अधिक के ऑर्डर पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट बोनस दिया जायेगा.

अपने EMI Plan के दौरान 12,500 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर वनकार्ड क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध है.

Infinix Note 30 Smartphone Display and Features

Infinix Note 30 5G Smartphone में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले 900 निट्स पीक ब्राईटनेस और 1 बिलियन से भी ज्यादा कलर प्रदर्शित करती है साथ ही स्क्रीन पेनल की पिक्सेल डेंसिटी 395ppi दी गई है.

Infinix Note 30

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, एफएम रेडियो, मोबाइल हॉटस्पॉट, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, GPS और एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद है.

Note 30 स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए उपलब्ध है.

Infinix Note 30 5G Smartphone Processor and Storage

इंफिनिक्स नोट 30 5जी स्मार्टफोन में 6 nm की Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-Core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) का दमदार प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलता है.

Note 30 का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 वर्जन पर आधारित है जिसे XOS 13 तकनीक द्वारा निर्मित किया गया है साथ ही डिवाइस में Mali-G77 MC9 की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध है.

इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे दो वेरिएंट दिए गये है.

Infinix Note 30 5G Battery Backup and Camera Quality

Infinix Note 30 5G Smartphone में 5000 mAh की बैटरी डाली गई है जो 68W के सुपर फास्ट चार्जर, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये डिवाइस 0% से 50% सिर्फ 30 मिनट के अंदर चार्ज हो जाता है.

स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

Infinix Note 30 Smartphone

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कैमरों में क्वाड-एलईडी फ्लैश, एचडीआर, AI परफॉरमेंस, पैनोरमा जैसे फीचर्स और 4K@30fps 1080p@30/60fps वीडियो ग्राफी सुविधा उपलब्ध की है.

Infinix Note 30 5G Smartphone Full Specification

FeatureDetails
Dimensions162.7 x 75.9 x 8.2 mm (6.41 x 2.99 x 0.32 inches)
Weight190 grams (6.70 ounces)
BuildFront glass, plastic frame, back glass
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.67 inches, AMOLED, 120Hz, 1080 x 2400 pixels
PlatformAndroid 13, MediaTek Dimensity 8050, Octa-core CPU
Storage256GB + 8GB RAM, 256GB + 12GB RAM
Main CameraTriple 108 MP, 2 MP, 2 MP, 4K@30fps video
Selfie CameraSingle 32 MP, 1080p@30fps video
Battery5000 mAh, 68W wired charging, 50W wireless charging
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth, GPS, NFC
ColorsMagic Black, Glacier White, Racing Edition
ModelX6710

Infinix Note 30 Smartphone Price in India

Infinix कंपनी द्वारा नोट 30 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 22 मई 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी वर्तमान प्राइस 14,499 रुपये तय की गई है.

मार्केट में Infinix Note 30 मैजिक ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और रेसिंग डिजाईन में देखने को मिलता है.

Infinix Note 30 5G Smartphone Rivals

Infinix Note 30 5G Smartphone के competitors POCO M6, Motorola G14 Smartphone और Realme Narzo 60X Smartphone है.

Leave a Comment