Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Vivo X80 pro स्मार्टफोन को अपना बनाए मात्र 15,000 रुपये में, 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 8K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ

Vivo x80 pro Smartphone Details: इंडियन टेक मार्केट सभी देशों की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा जरिया है क्यूकि आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किये जाते है ऐसे में हर व्यक्ति एक अच्छा एंड्राइड फोन खरीदने की सोचता है लेकिन बड़ा बजट न होने के कारण वह असमर्थ हो जाता है.

Vivo x80 pro को लॉन्च हुए काफी टाइम हो चुका है लेकिन इसके दमदार फीचर्स और बहतरीन परफॉरमेंस के कारण आज भी ये स्मार्टफोन काफी क्रेज में दिखाई देता है.

Vivo x80 pro

विवो एक्स80 प्रो में आपको 8K UHD की वीडियो रिकॉर्डिंग और Qualcomm का SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर व 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.

Vivo x80 pro Smartphone EMI Offer

अगर आप Vivo x80 pro को खरीदना चाहते है तो कंपनी लेकर आई है आप सब के लिए तगड़ा EMI Offer जिसके अंर्तगत मात्र 15,000 रुपये की डाउनपेमेंट करके आप x80 pro स्मार्टफोन को अपना बना सकते हो.

इस EMI Plan के तहत बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह 5417 रुपये Vivo x80 pro की किश्त के रूप में भरने होंगे.

Vivo x80 pro Display Review

Vivo x80 pro Smartphone में 6.78 इंच LTPO3 AMOLED कलरफुल डिस्प्ले दी गई है जो 1440 x 3200 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

स्मार्टफोन में पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 517PPI से ज्यादा है और डिस्प्ले पेनल में HDR10+ टेक्नोलॉजी के साथ 1500 निट्स की पीक ब्राईटनेस देखने को मिलती है.

Vivo x80 pro Features and Processor

विवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन में आपको ईवीडीओ, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए देखने को मिलती है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 (स्नैपड्रैगन)/5.3 (आयाम), ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, एपीटीएक्स, GPS, ग्लोनास, BDS, गैलीलियो, QZSS, NavIC, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप-C, ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर्स उपलब्ध है.

Vivo x80 pro EMI

स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर भी शामिल है.

Vivo x80 pro Smartphone के अंदर Octa-Core (1×3.00 GHz Cortex-X2 और 3×2.50 GHz Cortex-A710 और 4×1.80 GHz Cortex-A510) का Qualcomm SM8450 Snapdragon 8th Gen 1 चिपसेट वाला प्रोसेसर डाला गया है जो काफी दमदार प्रोसेसर है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 12 पर आधारित है जिसे अपग्रेड करने के बाद एंड्रॉइड 13 में संचालित किया जा सकता है और इसमें आपको एड्रेनो 730 का जीपीयू सिस्टम भी दिया गया है.

Vivo x80 pro Display and Camera

Vivo x80 pro स्मार्टफोन में 4700mAh बैटरी दी गई है जो 80W के वायर्ड चार्ज और 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलती है. ये स्मार्टफोन 0% से 100% चार्ज सिर्फ 38 मिनट के अंदर हो जाता है.

विवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है.

Vivo x80 pro Price

डिवाइस के कैमरों में पिक्सेल शिफ्ट, ज़ीस ऑप्टिक्स, ज़ीस टी* लेंस कोटिंग, डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा और एचडीआर फीचर्स दिए जाते है और वीडियो ग्राफी के लिए 8K@30fps, 4K@30/60fps व 1080p@30/60fps सिस्टम उपलब्ध है जो जाइरो-ईआईएस तकनीक के साथ आता है.

Vivo x80 pro Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
NetworkGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
Launch DateApril 25, 2022 (Announced) / April 29, 2022 (Released)
Dimensions164.6 x 75.3 x 9.1 mm
Weight215 g / 219 g (7.58 oz)
BuildGlass front, Glass/Ceramic/Eco Leather back, Aluminum frame
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.78 inches LTPO3 AMOLED, 1440 x 3200 pixels, 120Hz, HDR10+
PlatformAndroid 12, upgradable to Android 13, Funtouch 13 (Global), OriginOS Ocean (China)
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 1 / Mediatek Dimensity 9000
CPUOcta-core (Snapdragon) / Octa-core (Dimensity)
GPUAdreno 730 (Snapdragon) / Mali-G710 MC10 (Dimensity)
Memory256GB 8GB RAM, 256GB/512GB 12GB RAM, UFS 3.1
Main Camera50MP wide, 8MP periscope, 12MP telephoto, 48MP ultrawide
Selfie Camera32MP wide
SoundStereo speakers, No 3.5mm jack, 32-bit/192kHz audio, Snapdragon Sound
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2/5.3, NFC, Infrared, USB Type-C 3.1/3.2
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
Battery4700 mAh, 80W wired charging, 50W wireless charging, Reverse wired
ColorsCosmic Black, Blue, Orange
ModelsV2185A, V2145
Price₹79,999
TestsDisplay Contrast Ratio: Infinite (nominal), Camera: Photo/Video, Loudspeaker: -25.1 LUFS (Very good)

Vivo x80 pro Smartphone Price in India

Vivo x80 pro Smartphone को भारतीय मार्केट में 29 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था जिसकी वर्तमान प्राइस रेंज 79,999 रुपये है.

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज12GB रैम और 512GB स्टोरेज जैसे तीन वेरिएंट उपलब्ध किये गये है.

Vivo x80 pro Smartphone Competitors

विवो एक्स80 प्रो को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी ये स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 8, OnePlus 12 और Oppo Find X7 जैसे नए फोन को टक्कर देने में सक्षम है.

इस दमदार स्मार्टफोन मार्केट में कॉस्मिक ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन देखने को मिलते है.

Leave a Comment