Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

MG Comet EV खरीदने वालों की लगी लॉटरी, अब घर ले जाए सिर्फ इतनी कीमत पर, पढ़ें डिटेल्स

MG Comet EV: एमजी की इस कार को किफायती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. ये एक वजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार है जो शहरी सडको के लिए बनी है. भारत की नंबर 1 कार में से एक है जो आपको अच्छी चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है.

MG Comet EV में आपको 17.3 kWh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 110Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने के साथ टॉप स्पीड भी प्रदान करती है.

इलेक्ट्रिक कार को अब आप कंपनी द्वारा निकाले गए EMI Offer के तहत भी फाइनेंस करवा सकते है. MG Comet EV EMI Offer की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

MG Comet EV Car

MG Comet EV Car EMI Offer

MG Comet EV Car को अब आप 75,000 रूपए देकर खरीद सकते है. इस फाइनेंस ऑफर में आपको 13,946 रूपए की मंथली ईएम्आई 9.8% की व्याज दर से 6 साल के समय अंतराल में भरनी होगी.

इस ऑफर में आपका टोटल लोन अमाउंट 7 लाख 56 हज़ार 926 रूपए और Payable Amount 10 लाख 04 हज़ार 112 रूपए है. आपको 2 लाख 47 हज़ार 186 रूपए लोन के एक्स्ट्रा देने होंगे.

MG Comet EV Car EMI

MG Comet EV Car Features

एमजी कॉमेट ईवी कार के बेस्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल असिस्ट, डे/नाइट रियरव्यू मिरर, 2 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए है.

MG Comet EV Car के पुरे फीचर्स जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.

SpecificationDetails
Motor Power40.14 bhp
Battery Capacity17.3 kWh
Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor
Max Power41.42 bhp
Range230 Km
Max Torque110 Nm
Emission Norm ComplianceZEV
TransmissionAutomatic
Valves Per CylinderNot Available in Comet EV
Gear Box1-Speed
Drive Type2WD
Kerb Weight815 Kg
Mild HybridNot Available in Comet EV
Charging Time7 Hours
Charging PortAC TYPE 2
Fuel TypeElectric (Battery)
Top Speed101 Km/h
Running CostRs. 0.49/KM*
Suspension FrontMcPherson Strut
Suspension RearMulti-Link Coil Suspension
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Steering TypeElectric
Minimum Turning Radius4.2
Tyre Size145/70 R12
Wheel Size12
Tyre TypeTubeless, Radial
Wheelbase2010 mm
Seating Capacity4
Doors2

MG Comet EV Car Engine

MG Comet EV Car में 17.3 kWh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसे 40.14bhp परमानेंट मेग्नेट से जोड़ा गया है. MG Comet EV Range 230 Km प्रदान करती है.

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 101 Km/h और अधिकतम पॉवर 41.42bhp रखी गयी है. इसे 1-स्पीड गियर बॉक्ससे जोड़ा गया है जो 110Nm का टार्क जेनरेट करता है.

MG Comet EV Car Design & Look

MG Comet EV Car को एक शानदार लुक के साथ बनाया गया है जिसमे फ्रंट यूएसबी चार्जर वन टच, ऑपरेटिंग पावर विंडोज़, 2 वक्ता, 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स और फास्ट चार्जिंग के साथ 3 यूएसबी पोर्ट के साथ आई-स्मार्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

MG Comet EV Car Interior

MG Comet EV Car Interior की बात करे तो इसमें एसी, हीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 10.25 टच स्क्रीन, 50:50 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, घड़ी, सीट बेल्ट चेतावनी और एएम/एफएम रेडियो जैसी खूबिया दी गयी है.

इसके साथ ही यूएसबी सहायक इनपुट, टच-स्क्रीन डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, फ्रंट स्पीकर, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, एडजस्टेबल हेड लाइट्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

MG Comet EV Car Exterior

एमजी कॉमेट ईवी कार के बाहरी लुक की बात करे तो इसमें एक्सटेंडेड होराइजन फ्रंट और रियर कनेक्टिंग लाइट्स, एमजी लोगो, एयरो वाइपर, आधुनिक पैरेलल स्टेप्स एलईडी टेललैंप, आधुनिक पैरेलल स्टेप्स एलईडी हेडलैंप और क्रोम के साथ बाहरी दरवाज़े के हैंडल दिए गए है.

MG Comet EV Car New

MG Comet EV Car Break, Tyre & Suspension

MG Comet EV Car में McPherson Strut आगे व Multi-Link Coil Suspension पीछे दिए गए है. साथ ही फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है. गाड़ी में 145/70 R12 ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिनका व्हील साइज़ 12 है.

MG Comet EV Car Price in India

MG Comet EV Car को तीन वैरिएंटस में पेश किया गया है. भारतीय बाज़ार में इसके बेस वैरिएंट की कीमत 7.98 लाख और टॉप मॉडल की कीमत को 9.98 लाख रूपए रखा गया है.

इसे स्टेरी ब्लैक, औरोर सिल्वर, कैंडी वाइट, कैंडी वाइट विद स्टेरी ब्लैक और एप्पल ग्रीन विद स्टेरी ब्लैक जैसे पाच कलर में उतारा गया है.

MG की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire और Tata Altroz CNG से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment