Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Realme 11x 5G स्मार्टफोन में होगा 108MP डिजिटल कैमरा और 5000 mAh बैटरी, पूरी डिटेल्स देखें

पिछली साल की तरह इस वर्ष भी Realme 11x 5G Smartphone भारतीय लोगों की काफी डिमांड में है और बजट फ्रेंडली होने के कारण हर कोई व्यक्ति इस दमदार फोन को आराम से खरीद सकता है.

Realme 11x 5G स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा और Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम व 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है.

Yamaha Fascino 125 (1)

Realme 11x 5G Smartphone Discount Offer Details

अगर आप भी Realme 11x 5G Smartphone को खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी की तरह से इसकी प्राइस रेंज में 19% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है

इस ऑफर के अंतर्गत स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये से घटकर 13,749 रुपये हो चुकी है मतलब आप 3250 रुपये का सीधा लाभ उठा सकते है.

सिटीबैंक से Realme 11x Smartphone के क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई ट्रांजेक्शन किये जाने पर 10% की तत्काल छूट मिल सकती है.

वनकार्ड क्रेडिट कार्ड पर 9 महीने या उससे अधिक ईएमआई प्लान बनवाने पर अतिरिक्त 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी दिया जायेगा.

Realme 11x 5G Smartphone Display & Dimension

Realme 11x 5G Smartphone Display की बात करे तो 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

रियलमी डिवाइस की डिस्प्ले 550 निट्स से लेकर 680 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 392 ppi की पिक्सेल डेंसिटी प्रदशित करने में सक्षम है.

स्मार्टफोन का डायमेंशन लगभग 165.7 x 76 x 7.9 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन 190 ग्राम तक सीमित है.

Realme 11x 5G Smartphone Features and Processor System

रियलमी 11एक्स 5जी स्मार्टफोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास सेंसर और एलटीई, 5जी, जीएसएम व एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए देखने को मिलती है.

3 (2)

इस दमदार डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.

Realme 11x Smartphone में Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ जुड़ा हुआ Octa-Core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का तगड़ा प्रोसेसर सिस्टम डाला है.

Realme 11x 5G Smartphone Operating system & Storage Card

Realme 11x 5G Smartphone Operating system Android 13 वर्जन पर आधारित है जिसे रियलमी UI 4.0 टेक्नोलॉजी के अंदर बनाया गया है डिवाइस में Mali-G57 MC2 की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग भी संभव है.

मार्केट में ये बेहतरीन स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज व 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है.

Realme 11x 5G Smartphone Battery and Camera Quality

Realme कंपनी ने इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 5000 mAh का दिया गया है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये डिवाइस 29 मिनट के अंदर 0% से 50% तक चार्ज हो जाता है.

Realme 11x 5G Smartphone में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलती है.

Discount Offer

स्मार्टफोन के कैमरे PDAF, एलईडी फ्लैश लाइट, एचडीआर, पैनोरमा फीचर्स के साथ आते है जिसमें 1080p@30fps तकनीक की वीडियो रिकार्डिंग भी सक्षम है.

Realme 11x Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: August 23, 2023; Released: August 30, 2023
Dimensions165.7 x 76 x 7.9 mm
Weight190 g
BuildGlass front, aluminum frame, plastic back
DisplayIPS LCD, 120Hz, 550 nits (typ), 680 nits (HBM)
Size6.72 inches
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
OSAndroid 13, Realme UI 4.0
ChipsetMediatek Dimensity 6100+ (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Memory128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
Main CameraDual: 64 MP wide, 2 MP depth
Selfie CameraSingle: 8 MP wide
LoudspeakerYes
3.5mm jackYes
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.2, A2DP, LE
PositioningGPS, GALILEO, GLONASS, BDS
NFCNo
USBUSB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Battery5000 mAh, non-removable
Charging33W wired, 1-50% in 29 min (advertised)
ColorsMidnight Black, Purple Dawn
ModelsRMX3785
Price₹ 13,748

Realme 11x Smartphone Competitors

Realme 11x Smartphone को भारतीय मार्केट में 23 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था तब से ये डिवाइस अपनी प्राइस रेजं के आसपास आने वाले Samsung Galaxy F44, Redmi Note 13 और Moto G82 5G जैसे फोन का सफाया कर रहा है.

Leave a Comment