Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

5000mAh बैटरी, 144Hz 1.5K डिस्प्ले वाला ये धमाकेदार स्मार्टफोन मिल रहा है बड़ा सस्ता, पूरी डिटेल पढ़ें

पिछले साल की टॉप सेलिंग लिस्ट का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Xiaomi 13T 5G को माना जा रहा है जिसने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस और दमदार फीचर्स के चलते मार्केट के अंदर अपना अलग रुतवा कायम किया है.

Xiaomi 13T ज्यादातर लोगों का पसंदीदा स्मार्टफोन होता जा रहा है जिसको देखते हुए कंपनी की तरफ से शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.

Xiaomi 13T 5G

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 50 MP का डिजिटल कैमरा व चार्जिंग के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.

Xiaomi 13T 5G Smartphone Offer Details

Xiaomi कंपनी आप सब के लिए धमाकेदार EMI Offer लेकर आई है जिसके तहत मात्र 7,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके 13T 5G Smartphone को अपना बनाया जा सकता है.

शुरूआती पेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 24 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह सिर्फ 2083 रुपये स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.

New Xiaomi 13T 5G Design and Colors

New Xiaomi 13T 5G Smartphone Design में आपको यूनिक लुक दिए गये है जिसका बैक पेनल सिलिकॉन पॉलीमर द्वारा तैयार किया गया है साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 टेक्नोलॉजी उपलब्ध है.

13T 5G स्मार्टफोन का डायमेंशन 162.2 x 75.7 x 8.5 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 193 ग्राम से लेकर 197 ग्राम तक है.

कंपनी ने इस बेहतरीन एंड्राइड फोन को अल्पाइन ब्लू, ब्लैक और मीडो ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन के अंदर मार्केट में पेश किया है.

Xiaomi 13T 5G Smartphone Display Review

Xiaomi 13T 5G Smartphone Display की बात करे तो 6.67 इंच की AMOLED की स्क्रीन देखने को मिलती है जो 1220 x 2712 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है.

शाओमी स्मार्टफोन का स्क्रीन पेनल 68B से ज्यादा कलर प्रदर्शित करने में सक्षम है जिसमें आपको डॉल्बी विजन और HDR10+ फीचर्स उपलब्ध किये गये है.

Xiaomi 13T 5G Smartphone

डिवाइस की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 446 ppi तक सीमित है साथ ही बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले के ऊपर लगाया गया है.

13T 5G Smartphone Features Information

Xiaomi कंपनी के द्वारा इस लाजबाब स्मार्टफोन मॉडल में काफी एडवांस फीचर्स दिए है जो आपके दैनिक जीवन की गतिविधियों में बेहद काम आते है.

Xiaomi 13T में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर शामिल किये गये है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.4, ​​ए2डीपी, एलई, GPS, ग्लोनास, NavIC, BDS, गैलीलियो, QZSS, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और ओटीजी जैसे फीचर्स मौजूद है.

नेटवर्किंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए जीएसएम, एचएसपीए, एलटीई और 5G तकनीक का सपोर्ट देखने को मिलता है.

Xiaomi 13T 5G Smartphone Processor Performance

Xiaomi 13T 5G Smartphone में Mediatek Dimensity 8200 Ultra का प्रोसेसिंग सिस्टम दिया गया है जो Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-A78 & 3×3.0 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) वर्जन के साथ वर्क करने में सक्षम है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जिसको अपग्रेड के दौरान Android 14 पॉवर में चेंज किया जा सकता है.

शाओमी स्मार्टफोन में ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए Mali-G610 MC6 तकनीक का यूज किया जाता है जिसके जरिए आपको शानदार गेमिंग परफॉरमेंस देखने को मिलती है.

इंडियन टेक मार्केट में Xiaomi 13T 5G को 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है.

Xiaomi Smartphone Battery Power

शाओमी 13 टी 5जी स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 5000 mAh तक दिया गया है जिसमें चार्जिंग के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

ये डिवाइस सिर्फ 42 मिनट के अंदर 0% से 100% चार्ज हो जाता है जो 12 घंटे से 13 घंटे नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है.

13T 5G Smartphone Camera Quality

Xiaomi 13T 5G Smartphone के बैक पेनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का डिजिटल प्राइमरी कैमरा, 50 MP टेलीफोटो लैंस और 12 MP का अल्ट्रावाइड सिस्टम शामिल है.

Xiaomi 13T

स्मार्टफोन के फ्रंट की तरफ 20 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है जिनमें PDAF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम, लीका लेंस, एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे फीचर्स डाले गये है.

बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए 4K@30fps (HDR10+), 1080p@30/60/120fps व जाइरो-ईआईएस की सुविधा भी उपलब्ध है.

Xiaomi 13T Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions162.2 x 75.7 x 8.5 mm
Weight193 g or 197 g
Display6.67 inches, AMOLED
Resolution1220 x 2712 pixels
ChipsetMediatek Dimensity 8200 Ultra (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.1 GHz Cortex-A78 & more)
GPUMali-G610 MC6
Memory256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Main CameraTriple: 50 MP (wide), 50 MP (telephoto), 12 MP (ultrawide)
Selfie Camera20 MP
SoundStereo speakers, 24-bit/192kHz Hi-Res audio
BatteryLi-Po 5000 mAh, 67W wired charging
ColorsAlpine Blue, Meadow Green, Black
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
Charging Speed100% in 42 min (advertised)
OSAndroid 13, upgradable to Android 14, HyperOS
WaterproofIP68 dust/water resistant

Xiaomi 13T Smartphone Price

कंपनी के अनुसार Xiaomi 13T Smartphone को भारतीय मार्केट में 26 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके 256GB स्टोरेज व 8GB रैम मॉडल की प्राइस 56,990 रुपये देखने को मिलती है.

Xiaomi 13T Smartphone Competitors

Xiaomi 13T Smartphone की पेशकश से Vivo X100 Series, Oneplus Ace 2 Pro और Google Pixel 7a जैसे डिवाइस का दिवाला निकल गया है.

Leave a Comment